Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर हैं. ब्‍याज दरें बढ़ने की आशंका में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने का मिली है. इसका असर आज (5 अप्रैल) को घरेलू बाजार पर देखने को मिला. घरेलू बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में Maharatna PSU शेयर NTPC और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Aavas Financiers  को चुना है. NTPC में फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि आवास फाइनेंसरीज को कैश में खरीदना है. 

NTPC Futures: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने महारत्‍न पीएसयू स्‍टॉक NTPC को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने NTPC के फ्यूचर के लेवल दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि 351 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 359, 363 और 366 दिए हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि पावर शेयर मजबूत दिख रहे हैं. गर्मी के सीजन में मजबूत पावर डिमांड आने की उम्‍मीद है. इनमें जब भी मौका मिले, खरीदारी करनी है.  

Aavas Financiers: क्‍या हैं BUY के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Aavas Financiers को भी स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने आवास फाइनेंसरीज के कैश के लेवल दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि 1420 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1480 और 1495 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि Q4 बिजनेस अपडेट बेहतर हैं. डिस्‍बर्समेंट बढ़कर आए हैं. यह 20 फीसदी बढ़कर 1890 करोड़ रुपये हुआ है. AUM 22 फीसदी बढ़कर 17300 करोड़ रुपये हुआ है. लंबे समय बाद आवास ने अच्‍छे तिमाही अपडेट दिए हैं. स्‍टॉक गुरुवार को 4 फीसदी चला है. लेकिन अभी इसमें थोड़ा और अपसाइड आ सकता है.