Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल सेंटीमेंट पॉजिटिव हैं. विदेशी बाजारों में रिकवरी से आज (8 अप्रैल) घरेलू मार्केट को फायदा मिलेगा. वहीं, इस महीने पहली बार कैश में FIIs की खरीदारी की है. बाजार के सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में तीन दिग्‍गज शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. इनमें  Info edge और Chola Investment को फ्यूचर में लेना है. जबकि Kalyan Jewellers को कैश मार्केट में खरीदना है. 

Info edge Futures: क्‍या हैं BUY के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Info edge को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने Info edge के फ्यूचर के लेवल दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि 5620 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 5720, 5785 दिए हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही में अपडेट मजबूत आए हैं. कंपन की स्‍टैंडअलोन बिलिंग में 10.5 फीसदी (YoY) की ग्रोथ देखने को मिली है. ये अच्‍छा आंकड़ा हैं.

Chola Investment: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Chola Investment को भी स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने Chola Investment के फ्यूचर के लेवल दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि 1204 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1239, 1255 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि Q4 बिजनेस अपडेट दमदार रहे हैं. अच्‍छी ग्रोथ है. डिस्‍बर्समेंट में 17 फीसदी साल दर साल बढ़त है. 

Kalyan Jewellers: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Kalyan Jewellers को भी स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने Kalyan Jewellers के कैश के लेवल दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि 425 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 438, 443, 448 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि Q4 बिजनेस अपडेट दमदार रहे हैं.