Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार रहेगा. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संकेत मिल रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि घरेलू बाजारों का मोमेंटम अच्छा है. ऐसे में गिरावट में खरीदारी करने से ज्यादा फायदा होगा. अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए वायदा बाजार से दो दमदार शेयर पिक किए हैं, जिसमें इंफोसिस और पीआई इंडस्ट्रीज शामिल हैं. 

ये लार्ज कैप IT स्टॉक चमकेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Infosys Fut को खरीदें. शेयर पर 1458 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर ऊपर में 1502, 1517 और 1528 रुपए का लेवल टच कर सकता है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म BofA ने डबल अपग्रेड किया है. यानी स्टॉक पर रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर BUY की कर दी है.

शेयर पर टारगेट भी 1735 रुपए से बढ़ाकर 1785 रुपए कर दिया है. उन्होंने कहा कि Q4 नतीजों से पहले IT कंपनियों के शेयर दमदार नजर आ रहे हैं. इसका फायदा आज इंफोसिस को मिल सकता है. 

ब्रोकरेज का पसंदीदा शेयर दौड़ेगा

मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए PI Industries Fut को भी किया है. वायदा बाजार में शेयर को 3950 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर पर 4030 और 4100 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने भी शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 4100 रुपए प्रति शेयर था.