Stocks to buy:  हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी है. इस अपसाइट मूवमेंटम वाले मार्केट में निवेशकों को कहां पैसा लगाना चाहिए? इसके अलावा सितंबर सीरिज में मार्केट का क्या आउटलुक रहेगा...आपके इस तरह सवालों के जबाव ज़ी बिज़नेस पर आसानी से मिलेंगे. मार्केट के आउटलुक को ध्यान में रखते हुए आज संजीव भसीन आपके लिए दो खरीदारी वाले स्टॉक लेकर आए हैं. आइए चेक करें-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोर्टफोलियो में करें शामिल

ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर' लेकर आया है. ये शेयर मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निकाले हैं. इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

सितंबर सीरिज का आउटलुक

इस समय बाजार में बने रहने में फायदा है. ब्रॉडर मार्केट जो आउट परफॉर्मर है वो बता रहा है कि इंडेक्स के अलावा मार्केट की नजर अंडवैल्यु स्टॉक्स पर है और आने वाले कुछ समय तक मार्केट इसी ट्रेंड पर काम करेगा. 

इन स्टॉक्स के टारगेट हुए हिट

NMDC का टारगेट हिट हुआ. संजीव भसीन ने इस शेयर को 85 रुपए में खरीदने की सलाह दी थी और आज ये स्टॉक 110 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके रिजल्ट्स काफी अच्छे रहे हैं. मेटल्स सेक्टर में काफी बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा कल आपको L&T दिया था तो उसका टारगेट भी हिट हो गया है. 

आज के कॉल्स

1. IGL

  • सालह - खरीदारी
  • प्राइस - 409.85 रुपए
  • टारगेट - 425 रुपए
  • स्टॉपलॉस - 398 रुपए 

2. Canara bank

  • सालह - खरीदारी
  • प्राइस - 112.80 रुपए
  • टारगेट प्राइस - 120/125 रुपए
  • स्टॉपलॉस - 107.5 रुपए 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

क्यों करें खरीदारी

IGL और केनरा बैंक दोनों ही स्टॉक्स में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है तो निवेशक इन शेयरों में पैसा लगाकर अपने मुनाफे को बढ़ाएं.