मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार (Domestic share market) की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी (Nifty) में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही. सेंसेक्स 38,500 के ऊपर जबकि निफ्टी 11,350 के ऊपर कारोबार कर रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, मार्केट एक्‍सपर्ट और IIFL सिक्‍योरिटीज के डायरेक्‍टर संजीव भसीन ने वीकली एक्‍सपायरी में Nifty 50 के लिए 11300 अंक का लक्ष्‍य दिया है. कुछ स्‍टॉक में रैली है जबकि कुछ गिरे हैं. हालांकि रोटेशन बना हुआ है. यानि मार्केट में बने रहिए साथ ही Volatility के लिए तैयार रहिए. Tata power ने अपना पहला टार्गेट पा लिया है. अब वह 60 से 65 रुपए के टार्गेट में जाएगा.

भसीन के मुताबिक Havells में भी अभी निवेशकों को बने रहना चाहिए. Ashok leyland का भी 55 रुपए का टार्गेट हिट हो गया है. Sun TV भी 414 रुपए के टार्गेट को टच कर गया है.

संजीव भसीन ने DLF में खरीदारी की राय दी है. DLF का टार्गेट 165 रुपए का है जबकि Stop loss 142 रुपए का है. इसका CMP 148.60 रुपए है. वहीं दूसरा स्‍टॉक है United spirits जिसका CMP 593.10 रुपए है. इसके लिए स्‍टॉप लॉस 581 रुपए है जबकि टार्गेट 625 रुपए का है. भसीन के मुताबिक फ्लैट सेल में फिर से बड़ी तेजी आएगी. गुरुग्राम में फिर से प्रॉपर्टी सेल में स्‍पर्ट आएगा.

अमेरिकी शेयर बाजार में रही तेजी से संकेत पाकर एशियाई बाजारों में भी तेजी बनी हुई है. जानकार बताते हैं कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े और कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के आंकड़े में बढ़ोतरी रुकने से निवेशकों का मनोबल उंचा हुआ है, जिससे अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही. 

भारतीय शेयर बाजार की नजर गुरुवार को प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर भी रहेगी क्योंकि देश के 150 से ज्यादा कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने वाले हैं. मेटल और आईटी सेक्टरों के शेयरों में लिवाली बनी हुई थी.