Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले शेयर बाजार में निवेशक सतर्क नजर आए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में आज कमजोरी देखने को मिली है. निफ्टी 15800 के नीचे आ गया है. वहीं सेंसेक्स भी 250 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला है. फार्मा और रियल्टी शेयर भी कमजोर हुए हैं. हालांकि एफएमसीजी और आईटी में कुछ खरीददारी रही है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 271 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 52,502 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 102 अंकों की कमजोरी रही है और यह 15768 के स्तर पर बंद हुआ है. ONGC और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं आरआईएल और पावरग्रिड टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. वहीं आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है.

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर कमजोर होकर बंद हुए हैं, सिर्फ 8 में भी बढ़त रही है. टॉप गेनर्स में ONGC, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और आईटीसी शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एयरटेल और मारुति शामिल हैं. 

Dodla Dairy IPO

डोडला डेयरी का आईपीओ आज यानी 16 जून को खुल रहा है. यह निवेश के लिए 18 जून तक खुला रहेगा. डोडला डेयरी की योजना इश्यू से करीब 520 करोड़ रुपए जुटाने की है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 421-428 प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्स रिजर्व है. आईपीओ की लॉट साइज 35 शेयरों का होगा. यानी कम से कम 35 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. 

KIMS IPO

16 जून को कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी KIMS का भी आईपीओ लॉन्च हो रहा है. आईपीओ के जरिए 2144 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह आईपीओ निवेश के लिए 16 जून से 18 जून तक खुला रहेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 815-825 रुपये तय किया है. आईपीओ का लॉट साइज 18 शेयरों का है. यानी इसमें कम से कम 18 शेयर खरीदने जरूरी होंगे. आईपीओ में 200 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर्स और दूसरे निवेशकों द्वारा 2.35 करोड़ शेयर आफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. 

क्रूड 74 डॉलर के पार

क्रूड में तेजी जारी है और ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने और वैक्सीनेशन में तेजी से क्रूड की मांग बढ़ने की संभावना है. इसमें आगे और तेजी संभव है.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी 0.09 फीसदी और निक्केई 225 में 0.45 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी और हैंगसेंग में 0.35 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में भी 0.01 फीसदी की हल्की कमजोरी है, जबकि कोस्पी में 0.64 फीसदी की बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.62 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

अमेरिकी बाजारों पर रहा दबाव

यूएस फेड की पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. डाउ जोंस में 94 अंकों की गिरावट रही है और यह 34299 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 101 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. S&P 500 इंडेक्स भी 9 अंक कमजोर होकर 4247 के स्तर पर बंद हुआ. टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें