Stocks to Buy: आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. दोपहर 12:20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 397.91 अंक (0.77 फीसदी) की गिरावट के साथ 51046.74 के स्तर पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.75 अंक यानी 0.74 फीसदी नीचे 15,132.85 के स्तर पर था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 744.85 अंक (1.45 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,699.80 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 218.85 अंक यानी 1.44 फीसदी नीचे 15,026.75 के स्तर पर खुला था. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (Vst Tillers Tractors Ltd) को चुना है. वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर भारत में एग्रीकल्चर मल्टीपरपज पावर टिलर और ट्रैक्टर के प्रसिद्ध निर्माताओं में से एक है. इसकी स्थापना 1967 में दक्षिण भारत में एक प्रसिद्ध शताब्दी पुराने व्यापारिक घराने, वीएसटी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ द्वारा की गई थी. कंपनी मित्सुबिशी ग्रुप (Mitsubishi Group), जापान के लिए प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग और प्रमोट भी करती है. हालही में, कंपनी बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छी बात यह है कि कंपनी की पीई मल्टीपल 21 है. कंपनी की डिविडेंड यील्ड (Dividend Yield) लगभग 1 % है और एफआईआई (FIIs) और डीआईआई (DIIs) कंपनी में अपना दांव बढ़ाया है. ये एक छोटी Equity कंपनी है. 0-Debt कंपनी है.

कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में असाधारण प्रदर्शन किया है. दिसंबर के कंपनी के क्वाटर्स रिजल्ट्स में पीएटी (Profit After Tax) काफी अच्छा था. 

सितंबर 2020- 30 करोड़ का PAT

सितंबर 2019- 6 करोड़ का PAT

दिसंबर 2019- 3 करोड़ का PAT

दिसंबर 2020- 31 करोड़ का PAT

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर बहुत कम इक्विटी के साथ एक Debt फ्री कंपनी है, और यह बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इस शेयर को इन मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए. 

VST टिलर ट्रैक्टर: निवेशक रणनीति

खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस:  1,959.10 रुपये 

टार्गेट शेयर प्राइस:   2,300 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें