Stocks to Buy:  दुनियाभर के शेयर मार्केट से मिल रहे बेहतर संकेतों से आज फिर भारतीय शेयर बाजार में तेजड़िये हावी दिख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स आज फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है.आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 47,600 के स्तर को पार कर लिया है. निफ्टी भी पहली बार 13,950 के स्तर को पार किया है.  ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के हवाले से खबर

बामर लॉरी (Balmer Lawrie) के विनिवेश की प्रक्रिया तेज

विनिवेश को लेकर आज होगी मंत्रालयों की अहम बैठक

बामर लॉरी और बामर लॉरी इन्वेस्टमेंट के विनिवेश पर चर्चा

दोनो कंपनियों के विनिवेश को लेकर ड्यू डिलिजेंस जारी

बामर लॉरी में पूरा हिस्सा बेचेगी सरकार

सरकार की बामर लॉरी में 59.67% हिस्सेदारी

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का सुझाए ये स्टॉक आज मार्केट में अच्छी पकंड बनाए हुए है. इस शेयर का करंट प्राइस 141.10 रुपए. एक्सपर्ट के मुताबिक, यहां से ये स्टॉक अभी और आगे जाएगा. इस स्टॉक में होल्ड करना चाहिए, अभी प्रॉफिट बूक नहीं करना चाहिए. हालाकिं, इस शेयर के टार्गेट्स दिए गए थे 125-130 रुपए तक.

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Safari Industries India Ltd.) को चुना है. काफी अच्छी कंपनी है. लेकिन, इस कंपनी के जून और सितम्बर के क्वाटर्स अच्छे नहीं रहे हैं. एक लगेज इंडस्ट्री (Luggage Industry) है. मार्केट के चुनिंदा कंपनीयों मे से एक है. कॉम्पिटिशन काफी कम है. ओवरऑल सॉफ्ट लगेज और हार्ड लगेज दोनों में कंपनी ने काफी अच्छे प्रोडक्ट्स निकालें हैं. कंपनी का Brand Visibilty काफी अच्छी है.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

कंपनी के फंडामेंटल्स: पिछले 3 साल की कंपनी की प्रॉफिट की CAGR देखें तो लगभग 42% है, साथ ही सेल्स की ग्रोथ भी 25-26% के लगभग है. मार्च 2020 तक कंपनी Highest ever annual profit कंपनी ने दिया है. आगे आने वाले समय ये स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकता है. 2021 में Holidays की डिमांड बढ़ेगी. जिससे लगेज इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा. इसमें 23-24% की FIIS और DIIS की स्टेक है. प्रमोटर्स की इस कंपनी में 56-57% की स्टेक है. ROC कंपनी 16-17 % के लगभग है. कंपनी ने अपना कर्ज कम किया है.

एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन इस स्टॉक पर बुलिश हैं. कंपनी के शेयर का करंट प्राइस 533.85 रुपए है. इस स्टॉक में 600 रुपए तक के टार्गेट्स के लिए खरीदारी करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें