Stocks to Buy: बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी 14500 के करीब दिख रहा है. बैंकों के साथ NBFC शेयरों में भी गिरावट दिख रही है. बैंक निफ्टी में ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है ये करीब 600 अंक नीचे है. बैंकों के साथ NBFC शेयरों में भी गिरावट दिख रही है. FMCG,टेलीकॉम, मेटल शेयरों में तेजी है. मिडकैप में चीनी और सरकाी शेयरों में खरीदारी है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए DFM Foods को चुना है. DFM Foods Limited नई दिल्ली, भारत में स्थित है, और स्नैक फ़ूड्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री का हिस्सा है. DFM फूड्स लिमिटेड के अपने सभी स्थानों पर 530 कर्मचारी हैं और बिक्री में $ 70.40 मिलियन (USD) उत्पन्न करते हैं. DFM फूड्स लिमिटेड कॉर्पोरेट परिवार में 16 कंपनियां हैं.

आज के एपिसोड में, मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने कहा: "अगर हम DFM फूड्स लिमिटेड के फंडामेंटल के बारे में बात करते हैं, तो अच्छी बात यह है कि इस कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी की कैपिटल एम्प्लॉइज पर रिटर्न (Return on Capital Emloyeed) 16-17% है, रिटर्न ऑन इक्विटी (Return on Equity) 17 % है. पिछले तीन सालों में, कंपनी की सेल्स कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15 % है और पिछले सात सालों में, कंपनी की प्रॉफिट CAGR सीएजीआर 20 % है. 

2019 दिसंबर में कंपनी का PAT(कर के बाद लाभ) 3.25 करोड़ था, लेकिन 2020 दिसंबर में, डीएफएम फूड्स लिमिटेड का पैट दिसंबर 2020 में 9.5 करोड़ था. कंपनी का स्टॉक अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. 

DFM Foods Limited: Investors Strategy

इस बात की रणनीति क्या होनी चाहिए कि एक शेयर बाजार निवेशक डीएफएम फूड्स लिमिटेड शेयरों के संबंध में बनाए रख सकता है, मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने अनिल सिंघवी को बताया, डीएफएम फूड्स लिमिटेड स्टॉक करंट में 354.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है और कोई भी इस शेयर को 390-410 रुपये के टारगेट प्राइस कर सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें