Stock Market Outlook 2024: शेयर बाजार में पिछले साल की रफ्तार जारी रहेगी. नए साल में बाजार को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है. अच्छी इकोनॉमिक ग्रोथ और घरेलू बाजार में बढ़िया खपत का स्टॉक मार्केट को फायदा मिलेगा. हालांकि, 2023 जैसी तेजी इस साल नहीं रहेगी. आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर महेश पाटिल ने कहा कि 2024 में पिछले साल जैसी जबरदस्त तेजी की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. साथ ही इस साल स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स को लेकर थोड़ी सावधानी की जरूरत है.

2024 में भी जारी रहेगी तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सक्लूसिव बातचीत में आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड के CIO महेश पाटिल ने कहा कि बाजार के लिए नया साल 2024 भी बहुत अच्छा रहेगा. इसकी बड़ी वजह इकोनॉमी की अच्छी ग्रोथ और घरेलू बाजार में बढ़िया खपत की उम्मीद है. जिसका असर कंपनियों के मुनाफे पर दिखेगा. खासकर बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, इंडस्ट्रियल, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स की कंपनियों के मुनाफे में अच्छी ग्रोथ दिखेगी.

मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक में रहें सावधान

आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड का मानना है कि घरेलू और विदेशी निवेशकों का पैसा बाजार में आने से लिक्विडिटी बेहतर होगी. हालांकि स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक को लेकर थोड़ा सावधानी की जरूरत है, जबकि अमेरिका में ब्याज दरों में अनुमान के मुताबिक बदलाव न होना और कुछ ग्लोबल फैक्टर निगेटिव होने पर थोड़ा असर संभव है.

2023 जैसी तेजी की संभवना कम

आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड के CIO महेश पाटिल का मानना है कि 2024 भी अच्छा होगा.लेकिन इस साल पिछले साल जैसी जबरदस्त तेजी की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. बता दें कि 2023 में भारतीय शेयर बाजार 20% तक उछले. इसमें स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स तो 50% तक उछले. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें ऑटो और IT ने आउटपरफॉर्म किया.