Zee Business Exclusive: केंद्र सरकार घरेलू शिपिंग कंपनियों को बड़ी सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है. खबर है कि इसे लेकर शिपिंग मंत्रालय ने कैबिनेट नोट भी तैयार कर लिया है. सूत्रों ने जी बिजनेस को बताया कि अगले महीने इसपर प्रस्ताव पास हो सकता है. सरकार के इस कदम से मझगांव डॉक और SCI (Shipping Corporation of India) को काफी फायदा होगा. ऐसे में अगर आपने इन कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया है तो आपको मोटी कमाई हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिपिंग कंपनियों को राहत की तैयारी (Shipping companies will get relief)

केंद्र सरकार देश की शिपिंग कंपनियों को राहत देने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर शिपिंग मंत्रालय ने कैबिनेट नोट भी तैयार कर लिया है. मई में इसपर एक प्रस्ताव पास हो सकता है. सरकार के इस कदम से भारतीय शिपिंग कंपनियों को बहुत राहत मिलेगी. दरअसल विदेशी पानी के जहाजों की तुलना में भारतीय शिप पर ज्यादा टैक्स और कस्टम का बोझ पड़ता है. इस वजह से कई कंपनियां विदेशी शिप से कामकाज करवाती हैं. सब्सिडी को लेकर मंत्रालय ने एक फॉर्मूला भी तैयार किया है. जिससे सरकार को अपने फैसले को लागू करने में मदद मिलेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.