शेयर बाजार अच्छी दौड़ लगा रहा है. निफ्टी 10700 के ऊपर बना हुआ है. वहीं, सेंसेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते में बाजार ने अपसाइड मूवमेंट रखा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में निफ्टी 11000 के अहम सपोर्ट को तोड़ सकता है. इस बीच बाजार में आपका पैसा कहां बनेगा? कौन से ऐसे स्टॉक्स हैं, जो आपको दमदार रिटर्न दिला सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश भसीन के हसीन शेयर में आज इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन के मुताबिक ने दो ऐसे शेयरों को आपके लिए चुना है जो आपको मुनाफा दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है बाजार पर अपडेट?

संजीव भसीन के मुताबिक, बाजार में अभी प्रॉफिट बुकिंग के चांस हैं. बैंक में काफी अच्छी तेजी दिख रही है. काफी मजबूत भी नजर आ रहे हैं. संजीव के मुताबिक, अमेरिकी बाजार कंसोलिडेशन के मूड में हैं. लेकिन, कमजोर डॉलर के मुकाबले जो इमरजिंग मार्केट है वो काफी मजबूत हैं. इसकी वजह से ही मेटल्स और बैंक में पॉजिटिविटी है. मेटल्स और बैंक शेयरों में खरीदारी की जा सकती है. ऑटो को लेकर थोड़ी निराशा जरूर है. इसलिए ऑटो शेयरों में थोड़ा वेट एंड वॉच करना चाहिए. लेकिन, मार्केट आउटपरफॉर्म करता नजर आएगा. निफ्टी में भी 10720-10850 की रेंज में कारोबार करता नजर आएगा. 

कल के शेयरों पर अपडेट

LIC हाउसिंग फाइनेंस में खरीदारी की सलाह दी गई थी. 282 का स्तर छू लिया है. अगर आपको प्रॉफिट बुक करना है तो निकल सकते हैं. लेकिन, 300 रुपए का टारगेट बना हुआ है. बैंक ऑफ बड़ौदा 52 रुपए में खरीदारी की सलाह दी थी. 54 रुपए में प्रॉफिट भी बुक करा दिया. लेकिन लॉन्ग में उसका टारगेट 58 रुपए तक का है. IGL में भी कल निवेश की सलाह दी गई थी. 410 रुपए की क्लोजिंग पर सलाह दी और 420 रुपए का टारगेट है. 

टाटा मोटर्स में शॉर्ट कॉल थी, 106.50-107 रुपए पर वहां 110 रुपए का स्टॉप लॉस है और 102 रुपए का टारगेट है. इसके अलावा JSW स्टील और स्टेट बैंक में भी खरीदारी की राय दी थी. JSW स्टील आज का टॉप गेनर है. अभी भी इसमें 215-220 रुपए तक का टारगेट है. अभी इसमें बने रहिए. स्टेट बैंक भी लेना वाला शेयर है. बैंक निफ्टी में जैसे ही 22000 रुपए का स्तर जाएगा, SBI भी 220 रुपए का आसपास जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

भसीन के दो हसीन शेयर

1. GAIL- 

CMP- 105-105.25 रुपए

Stop Loss- 102.25 रुपए

Target- 112 रुपए

क्यों खरीदें- गैस के दामों में आई कमी से गेल के मार्जिन में सुधार होने की संभावना है. सबसे बड़ा फायदेमंद शेयर साबित होगा. 

2. टाटा स्टील

CMP- 347-348 रुपए

Stop Loss- 339.50 रुपए

Target- 370-375 रुपए

क्यों खरीदें- सबसे अच्छा मेटल काउंटर है. यूरोप में कोरस के आउटपरफॉर्मेंस के साथ ही इसे सबसे बड़ा फायदा होगा.