Stock Market Eid Holiday: देशभर में आज गुरुवार को ईद-उल-फित्र (Ramadan Eid (Id-Ul-Fitr) holiday) मनाया जाने वाला है. इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेज और बैंकों के साथ स्टॉक मार्केट भी बंद (Stock Market Closed) रहने वाले हैं. गुरुवार को ईद के मौके पर भारतीय स्टॉक, बॉन्ड और कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी.

ईद पर बंद रहेंगे बाजार (Stock Market closed on Eid)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक मार्केट की 2024 की छुट्टियों की लिस्ट (Stock Market Holidays in 2024) के मुताबिक गुरुवार को ईद की छुट्टी पर बंद रहने के बाद स्टॉक एक्सचेंज BSE (Bombay Stock Exchange), NSE (National Stock Exchange), कमोडिटी एक्सचेंज MCX और NCDEX और बॉन्ड मार्केट में शुक्रवार, 12 अप्रैल की सुबह 09:15 ट्रेडिंग शुरू होगी.

BSE की वेबसाइट के मुताबिक, 11 अप्रैल को कैश, डेरिवेटिव्स और SLB, या सिक्योरिटीज़ के लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी.

क्या MCX पर होगी ट्रेडिंग?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर रमादान ईद को देखते हुए सुबह में ट्रेडिंग नहीं होगी और बाजार शाम के सेशन के लिए खुलेगा. MCX पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक और 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग होती है.

अगले हफ्ते भी बंद रहेंगे Stock Market

इस हफ्ते बाजार में ईद की छुट्टी के साथ अगले हफ्ते भी एक दिन बाजार बंद रहेंगे. 17 अप्रैल यानी बुधवार को रामनवमी पर छुट्टी पड़ रही है. इस दिन भी BSE (Bombay Stock Exchange), NSE (National Stock Exchange), कमोडिटी एक्सचेंज MCX और NCDEX और बॉन्ड मार्केट में कारोबार नहीं होगा. 

इस साल कब-कब बंद रहेंगे Stock Market? (Upcoming stock market holiday 2024)

SR. NO DATE DAY DESCRIPTION
1 22-Jan-2024 Monday Special Holiday
2 26-Jan-2024 Friday Republic Day
3 08-Mar-2024 Friday Mahashivratri
4 25-Mar-2024 Monday Holi
5 29-Mar-2024 Friday Good Friday
6 11-Apr-2024 Thursday Id-Ul-Fitr (Ramadan Eid)
7 17-Apr-2024 Wednesday Shri Ram Navmi
8 01-May-2024 Wednesday Maharashtra Day
9 17-Jun-2024 Monday Bakri Id
10 17-Jul-2024 Wednesday Moharram
11 15-Aug-2024 Thursday Independence Day
12 02-Oct-2024 Wednesday Mahatma Gandhi Jayanti
13 01-Nov-2024 Friday Diwali Laxmi Pujan*
14 15-Nov-2024 Friday Gurunanak Jayanti
15 25-Dec-2024 Wednesday Christmas

वीकेंड पर कब पड़ेंगी छुट्टियां?

SR. NO DATE DAY DESCRIPTION
1 14-Apr-2024 Sunday Dr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti
2 21-Apr-2024 Sunday Shri Mahavir Jayanti
3 07-Sep-2024 Saturday Ganesh Chaturthi
4 12-Oct-2024 Saturday Dussehra
5 02-Nov-2024 Saturday Diwali-Balipratipada