IPO Market News: अगर आप IPO मार्केट में निवेश करते हैं तो अच्छी खबर है. इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 2 नए इश्यू लॉन्च हो रहे हैं. जो कंपनियां इस हफ्ते IPO ला रही हैं, उनमें एक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी Star Health and Allied Insurance Company है. वहीं दूसरी कंपनी Tega Industries शामिल है. दोनों कंपनियों की IPO के जरिए 7868 करोड़ रुपये जुटने की योजना है. Star Health का इश्यू 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुल रहा है, वहीं  Tega Industries का इश्यू 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक खुला रहेगा. अगर आप इनमें पैसे लगाने का मन बना रहे हैं तो पहले सारी डिटेल यहां चेक कर लें.

Star Health IPO के बारे में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार हेल्थ एंड एलॉइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) का IPO इस हफ्ते 30 नवंबर को खुल रहा है. यह IPO निवेश के लिए 2 दिसंबर तक खुला रहेगा. Star Health ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 870-900 रु प्रति शेयर तय किया है.  इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में करीब 18.21 फीसदी हिस्सेदारी है. 

5.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS: Star Health के IPO में 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर किए जाएंगे. वहीं इसमें 5.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.

बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में Kotak Mahindra Capital Company Limited, AXIS कैपिटल, BofA Securities India Limited, Citigroup Global Markets India Private Limited, ICICI सिक्योरिटीज, CLSA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिट सूईस सिक्योरिटीज (India) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, Ambit Capital Private Ltd, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, IIFL Securities Ltd और SBI Capital Markets Limited शामिल हैं. जबकि रजिस्ट्रार KFin Technologies Private Limited है.

प्राइस बैंड और लॉट साइज: Star Health ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 870-900 रु प्रति शेयर तय किया है. जबकि लॉट साइज 16 शेयरों का होगा. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 900 रुपये के लिहाज से इस इश्यू में कम से कम 14400 रुपये लगाने जरूरी होंगे. इसके बाद 16 शेयरों के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.

Tega Industries IPO के बारे में 

मिनरल और माइनिंग इंडस्ट्री में सेवाएं देने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) लिमिटेड का IPO इसी हफ्ते 1 दिसंबर को खुलेगा. इस IPO में 3 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 443 से 453 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की इसके जरिए 619.22 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा. 

1,36,69,478 इक्विटी शेयरों का OFS: Tega Industries के IPO के तहत प्रमोटर्स और शेयरधारक की तरफ से 1,36,69,478 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. अभी प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की Tega Industries में 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है. वही वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है. Tega Industries ग्लोबल मिनरल कंपनियों को स्क्रीनिंग, माइनिंग और मैटेरियल हैंडलिंग जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है. वहीं रेवेन्यू के आधार पर टेगा इंडस्ट्रीज के पॉलीमर आधारित मिल लाइनर्स बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के जरिए मिनरल बेनिफिशिएशन, माइनिंग और बल्क सॉलिड्स हैंडलिंग इंडस्ट्री में ग्लोबल कस्टमर्स को कंप्रिहेंसिव सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है. दुनिया भर में 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.

कम से कम कितन निवेश: Tega Industries ने IPO के लिए प्राइस बैंड 443 से 453 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इस इश्यू में 33 शेयरों का एक लॉट साइज होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 453 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14,949 रुपये लगाने होंगे. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. यानी रिटेल निवेशक अधिकतम 1,94,337 रुपये निवेश कर सकते हैं.