Share Market Outlook: लगातार चौथे हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.3 फीसदी की तेजी रही और यह 65970 और 19795 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर 1358 करोड़ की बिकवाली की जबकि DII ने 1978 करोड़ रुपए की खरीदारी की. 

कौन रहा निफ्टी का टॉप लूजर और गेनर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इसमें 6.4 फीसदी की तेजी रही. Cipla निफ्टी का टॉप लूजर रहा और इसमें 4.1 फीसदी की गिरावट रही.  ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोन्स में 0.9 फीसदी, जर्मनी के DAX में आधा फीसदी, फ्रांस के CAC में 0.6 फीसदी, कोरिया के कोस्पी में 1.1 फीसदी की तेजी रही. Crude Oil 81 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ. गोल्ड 1992 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.

बाजार के लिए 19900-19700 का रेंज अहम हो गया है

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस हफ्ते निफ्टी 205 अंकों के दायरे में कारोबार किया. आने वाले समय में निफ्टी  19900-19700 के रेंज में कंसोलिडेट कर सकता है. 19700 के स्तर पर बाजार के लिए इंपोर्टेंट सपोर्ट बनकर तैयार हुआ है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस रखें. अगर निफ्टी 19900 का स्तर तोड़ता है तो यह 20100 की तरफ और फिर 20350 की तरफ जाएगा. यह शॉर्ट टर्म का टारगेट है. अगर 19700 का स्तर बाजार तोड़ता है तो 19600-19550 के स्तर तक करेक्श संभव है.

19875 अंकों पर लगातार मिल रहा है अवरोध

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि बीते चार कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने 19783-19812 के नैरो रेंज में कारोबार किया. 19875 के स्तर पर निफ्टी को लगातार अवरोध मिल रहा है. अगर यह स्तर टूटता है तो आगे मूवमेंट बनेगा. नियर टर्म में 19547 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बाजार के लिए ट्रेंड सेट करेगा. अगर निफ्टी 19900 के ऊपर सस्टेन करता है तो नया ऑल टाइम हाई बनेगा. अगर किसी कारणवश निफ्टी 19600 का स्तर तोड़ता है तो शॉर्ट टर्म के लिए डाउनवार्ड ट्रेंड दिख सकता है.

19900 का स्तर टूटने पर ही नया ब्रेकआउट मिलेगा

SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि पूरे हफ्ते निफ्टी 19900 के क्रिटिकल रेसिसटेंस को तोड़ने की कोशिश करता रहा. विकली आधार पर बाजार के लिए 19580 पर सपोर्ट बना रहेगा. 20000 पर पहला औऱ 20100 पर दूसरा अवरोध है. बाजार एक रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है. बड़े ब्रेकआउट की उम्मीद है.

वेडिंग सीजन के कारण सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन

मोतीलाल ओसवाल  के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस हफ्ते निफ्टी ने साइडवेज कारोबार किया. फार्मा, मेटल, बैंकिंग में खरीदारी देखी गई. इंश्योरेंस स्टॉक्स में भी बड़ा एक्शन दिखा. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बाजार कंसोलिडेट कर रहा है. सोमवार को बाजार बंद रहेगा. वेडिंग सीजन के कारण आने वाले समय में ज्वैलरी, अपैरल, होटल्स, एविएशन सेक्टर पर नजर रखनी चाहिए. अगले हफ्ते डोमेस्टिक और ग्लोबल कई महत्वपूर्ण इकोनॉमिक डेटा भी आएंगे. बाजार की नजर यहां पर भी होगी.