Share Market Outlook for Next Week: शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की खरीदारी से एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बाजार को मजबूत ग्लोबल संकेतों का भी सपोर्ट मिला है. नतीजतन, बाजार के प्रमुख इंडेक्स नवंबर में अब तक पॉजिटिव बंद हुआ हैं. बीते हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स सवा-सवा परसेंट की मजबूती के साथ बंद हुए. इस दौरान बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया. दोनों सेक्टोरल इंडेक्स 2-3 फीसदी की उछाल के साथ क्लोजिंग दी. लेकिन इस हफ्ते बाजार की नजह आने वाले घरेलू आंकड़ों पर रहेगी.

FIIs की खरीदारी से बाजार में मजबूती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार के जानकारों के मानना है कि महंगाई के आंकड़े, ग्लोबल मार्केट का परफॉर्मेंस और FIIs की एक्टिविटी पर बाजार की नजर होगी. हालांकि, शुक्रवार को विदेशी निवेशकों की खरीदारी और ग्लोबल मार्केट में लौटी खरीदारी से बाजार में तेज खरीदारी देखने को मिली थी. सेंसेक्स शुक्रवार को 1,181 अंक या 1.95 फीसदी बढ़कर 61,795.04 पर बंद हुआ. यह 18 अक्टूबर, 2021 के अपने पिछले उच्च स्तर 61,765.59 अंक को पार कर गया. FPIs ने नवंबर में अबतक नवंबर महीने में अब तक करीब 19,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है.

घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक डाटा पर होगी नजर

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट सीनियर टेक्निकल एनलिस्ट प्रवेश गौर के मुताबिक दुनिया के शेयर बाजारों में प्रदर्शन का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ेगा. निवेशकों की हमारे घरेलू महंगाई के आंकड़ों पर नजर रहेगी. वहीं, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च वॉइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि निवेशकों की नजर महत्वपूर्ण मैक्रो इकोनॉमिक डाटा पर होगी, जिसमें रिटेल महंगाई दर, होलसेल महंगाई दर जैसे आंकड़े शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों और विदेशी निवेशकों के इनफ्लो के रुझान का प्रदर्शन भी बाजार की चाल को तय करेगा.

आने वाले नतीजों पर स्टॉक एक्शन संभव

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक नवंबर में घरेलू मार्केट के लिए FIIs की खरीदारी का फी अहम है. यह आने वाले दिनों में US ट्रेजरी में जारी गिरावट से और सुधर सकती है. साथ ही हफ्ते में आने वाले कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर भी नजर होगी. इससे बाजार में स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें M&M, हिंडाल्को, LIC, BHEL, BEL समेत अन्य शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें