भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड (SBI CARD IPO) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ (IPO) सोमवार को खुला था और दो दिन के भीतर ही यह 87 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, इस आईपीओ में दूसरे दिन 8,75,37,636 शेयर के लिये बोलियां आईं. इस पब्लिक इश्यू के तहत 10,02,79,411 शेयर बेचे जाने हैं. इस आईपीओ के लिए गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, रिटेल निवेशकों के लिये रिजर्व शेयर के खाते में 1.21 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि संस्थागत खरीदारों के मामले में 21 प्रतिशत तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 47 प्रतिशत अभिदान मिला.

आईपीओ के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा 13,05,26,798 इक्विटी शेयर शेयर बाजारों के जरिए बिक्री के लिए पेश किए जा रहे हैं. इसमें एकंर निवेशकों के लिये रखे गये 3,66,69,589 इक्विटी शेयर भी हैं.

आईपीओ के लिये आवेदन मूल्य 750-755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. 

एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज इस निर्गम से 10,355 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है. कंपनी ने 74 बड़े यानी एकंर निवेशकों के जरिये 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एसबीआई कार्ड में एसबीआई की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

19 शेयर का होगा लॉट साइज

SBI Card IPO का लॉट साइज 19 शेयर का है. रिटेल इन्वेस्टर्स IPO में 19 शेयरों के लॉट के लिए पैसा लगा सकते हैं. और एक लॉट के लिए निवेशक को 14,345 रुपये निवेश करने होंगे. एसबीआई कार्ड ने आईपीओ को मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, नोमुरा और एसबीआई कैपिटल के साथ करार किया है.

IRCTC की तरह होगी कमाई

पिछले साल अक्टूबर में भारतीय रेल की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी का आईपीओ लॉन्च हुआ था. निवेशकों के लिए यह आईपीओ बंपर कमाई करने वाला साबित हुआ था. यह आईपीओ 320 रुपए पर अलॉट हुआ था. इश्यू वाले दिन ही इसकी कीमत पांच गुना हो गई है.