भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सहायक कंपनी SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards & Payment Services) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है. एसबीआई कार्ड का आईपीओ बस आज के लिए और खुला है. शाम को यह बंद हो जाएगा. पिछले तीनों में इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.  बुधवार को बोली के तीसरे दिन कुल 15.49 गुना सब्सक्रप्शन मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार SBI Card के IPO के लिए कुल 155 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. निर्गम का कुल आकार 10 करोड़ शेयरों का है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के खंड को 56.66 गुना अभिदान मिला. गैर संस्थागत निवेशकों के खंड को 2.19 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड में 1.77 गुना अभिदान मिला. क्यूआईबी बोलीदाताओं के लिए बोलियां बुधवार को बंद हो गईं. रिटेल निवेशकों के लिए बोलियां आज गुरुवार को बंद हो जाएंगी. 

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने IPO के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा 13,05,26,798 शेयरों की बिक्री पेशकश की है. इनमें एंकर निवेशकों के लिए रखे गए 3,66,69,589 शेयर भी शामिल हैं. 

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर है. एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से 10,355 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस IPO के प्रबंधकों में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं.

SBI Cards में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्‍सेदारी 76 फीसद है जबकि बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट कार्ड इकाई है.

19 शेयरों का लॉट

SBI कार्ड का आईपीओ 2 मार्च को खुला था और 5 मार्च यह बंद हो जाएगा. इसका लॉट साइज 19 शेयर का है. यानी IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 19 शेयरों के लॉट के लिए पैसा लगा सकेंगे. शेयर का प्राइज बैंड 750-755 रुपये है.

रिटेल निवेशकों के लिए जरूरी टिप्स

एसबीआई कार्ड के आईपीओ का 750 से 755 रुपये का प्राइस बैंड है. सिर्फ 5 रुपये का प्राइस बैंड है. ध्यान रखें कि रिटेल निवेशकों को 755 रुपये के दाम पर एप्लीकेशन देनी है. लॉट साइज 19 शेयरों का है. इसलिए कम से कम 14,345 रुपये निवेश करने होंगे. एक निवेशक को एक एप्लीकेशन करनी चाहिए. एप्लीकेशन लगाते ही 14,345 रुपये आपके खाते में ब्लॉक हो जाएंगे. रिटेल निवेशक को एक एप्लीकेशन में ज्यादा लॉट के जगह अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर ज्यादा एक-एक करके ज्यादा एप्लीकेशन लगानी चाहिए. 

एसबीआई शेयर धारकों के लिए अलग कोटा

SBI कार्ड के इस आईपीओ में एसबीआई शेयर होल्डर्स के लिए कुछ शेयर रिजर्व रखे गए हैं. 1.30 करोड़ शेयरों का आवंटन एसबीआई के शेयर होल्डर्स को किया जाएगा. इस तरह एसबीआई ने अपने शेयरधारकों के लिए एक अलग कोटा रिजर्व करके रखा है. भले ही शेयरधारक के पास एसबीआई का शेयर 1 है या फिर 1000 शेयर. यहां भी 2 लाख रुपये तक की एप्लीकेशन का कोटा है.

एसबीआई कर्मचारियों के लिए ट्रिपल फायदा

एसबीआई कार्ड के शेयर में भारतीय स्टेट बैंक और एसबीआई कार्ड के कर्चमारियों का भी कोटा तय है. इनके  लिए 18.65 लाख शेयर रिजर्व रखे गए हैं. कर्मचारियों के लिए डिस्काउंट भी है. कर्मचारियों के लिए एक शेयर पर 75 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

अगर आप एसबीआई के कर्मचारी है और आपके पास एसबीआई के शेयर भी हैं तो इस आईपीओ में आपके ट्रिपल फायदा मिलेगा. बैंक कर्मचारी अधिकतम 9 लाख रुपये तक की एप्लीकेशन लगा सकते हैं. लेकिन उसे तीन बार एप्लीकेशन लगा सकते हैं. 

- आप रिटेल निवेशक के तौर पर 2 लाख रुपये तक की एप्लीकेशन लगा सकते हैं.

- आप एसबीआई शेयर होल्डर्स के तौप पर भी 2 लाख रुपये तक की एप्लीकेशन लगा सकते हैं

- आप एसबीआई के कर्मचारी होने के नाते 5 लाख रुपये तक की एप्लीकेशन लगा सकते हैं.