Rekha Jhunjhunwala Portfolio:  सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) में शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान हिस्‍सेदारी घटा है. रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान PSU Bank में करीब 1.13 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं. केनरा बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में लंबे समय से है. इस स्‍टॉक में निवेशकों ने जबरदस्‍त पैसा बनाया है. 2024 में अब तक इस स्‍टॉक में करीब 40 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. 

Canara Bank: बेचे 1.13 करोड़ शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने जनवरी-मार्च 2024 के दौरान केनरा बैंक में हिस्‍सेदारी घटाकर 1.45 फीसदी (2,63,17,400 इक्विटी शेयर) कर ली है. इससे पहले, अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में होल्डिंग 2.07 फीसदी (3,75,97,600 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह उन्‍होंने मार्च 2024 तिमाही के दौरान 0.67 फीसदी (1,12,80,200 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी बेची है. 10 अप्रैल 2024 को केनरा बैंक का भाव 613 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,11,233 करोड़ रुपये से ज्‍यादा दर्ज किया गया.

Canara Bank: 1 साल में 115% रिटर्न 

केनरा बैंक के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में इसने निवेशकों की वेल्‍थ डबल से ज्‍यादा की है. इस PSU Bank Stock में एक साल का रिटर्न 116 फीसदी है. बीते 6 महीने में शेयर 65 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक करीब 40 फीसदी रिटर्न है. जबकि बीते 3 महीने में ही शेयर 37 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 620 और लो 284 है.

बता दें, मार्च 2024 तक के शेयर होल्त्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में अभी 25 शेयर हैं. इनकी नेटवर्थ 42,253.3 करोड़ से ज्‍यादा है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान उन्‍होंने केनरा बैंक के अलावा राघव प्रोडक्टिविटी और क्रिसिल में भी हिस्‍सेदारी घटाई है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)