JKFEL IPO: डायवर्सिफाइड ग्रुप रेमंड लिमिटेड के बोर्ड ने बुधवार को अपनी सहायक कंपनी जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (JK Files & Engineering Ltd- JKFEL) की लिस्टिंग को मंजूरी दे दी है. JKFEL ऑटो पार्ट्स के कारोबार में है. 

कोई नया शेयर नहीं होगा जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के प्रमुख फेब्रिक और कपड़े के निर्माता रेमंड ने एक बयान में कहा कि JKFEL के इस प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) में 800 करोड़ रुपये की बिक्री के लिए पेशकश (OFS) भी शामिल होगी.

Raymond ने बताया कि इस IPO में कोई नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा और यह रेगुलेटरी अप्रूवल और मार्केट कंडीशन के अधीन होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

कंपनी ने कहा कि रेमंड के पूर्ण स्वामित्व वाली मैटेरिल सब्सिडियरी कंपनी, जेकेएफईएल के निदेशक मंडल ने 30 नवंबर को हुई अपनी बैठक में 800 करोड़ रुपये के OFS वाले IPO को मंजूरी दे दी है. 

JKFEL में Raymond कंपनी की शेयरधारिता OFS में बिक्री के लिए जितने शेयरों की पेशकश की जा सकती है, उतनी ही कम हो जाएगी.

हालांकि, IPO के बाद भी JKFEL रेमंड कंपनी की एक भौतिक सहायक कंपनी बनी रहेगी. रेमंड ने आगे कहा कि वह इस संबंध में किसी भी घटनाक्रम के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करेगा.