RateGain Travel Technologies IPO: ट्रैवल एंड हॉस्पिटलिटी टेक्‍नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ने अपने IPO का प्राइस बैंड 405-425 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के जरिए कंपनी का प्‍लान 1,335 करोड़ रुपये जुटाने का है. यह आईपीओ 7 दिसंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 दिन बाद 9 दिसंबर को बंद हो जाएगा. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 6 दिसंबर को खुलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस आईपीओ (IPO) के तहत 375 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 2.26 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. OFS में वैगनर लिमिटेड की ओर से 1.71 करोड़ इक्विटी शेयर, भानु चोपड़ा के 40.44 लाख तक इक्विटी शेयर, मेघा चोपड़ा के 12.94 लाख तक इक्विटी शेयर और उषा चोपड़ा के 1.52 लाख तक इक्विटी शेयर्स की बिक्री शामिल है.

इस ऑफर में कंपनी ने इम्‍प्‍लॉइज के लिए 5 करोड़ रुपये के शेयरों को रिजर्व्‍ड रखा है. इम्‍प्‍लॉइज इन शेयरों को फाइनल इश्यू प्राइस पर 40 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर ले सकेंगे. अपर प्राइस बैंड पर शुरुआती शेयर-बिक्री से 1,335.73 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. 

इश्‍यू से मिली रकम का क्‍या करेगी कंपनी

कंपनी के मुताबिक, नए इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल सिलिकॉन वैली बैंक की सहायक कंपनियों में से एक रेटगेन यूके (RateGain UK) की ओर से लिये गए  कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. वहीं, DHISCO के अधिग्रहण और स्‍ट्रैटजिक इन्‍वेस्‍टमेंट, एक्‍वीजिशंस और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य ऑर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव, डेटा सेंटर और कॉरपारेट जरूरतों में भी किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

QIB के लिए 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व्‍ड 

कंपनी के मुताबिक, इश्यू साइज का करीब 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 10 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के होगा. निवेशक कम से कम 35 इक्विटी शेयरों के लिए और इसके मल्‍टीपल में बोली लगा सकते हैं. बता दें, रेटगेन ग्‍लोबल लेवल पर बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है. यह भारत में हॉस्पिटलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री में सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस कंपनी (SaaS) है.