Multibaggers of 2021: साल 2021 में बहुत से शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं, जिनमें 100 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न मिला है. इनमें से कुछ के फंडामेंटल तो इतने मजबूत हैं कि लंबी चौड़ी रैली के बाद अभी भी तेजी की गुंजाइश बची हुई है. इन्हीं में एक शेयर है इंडियन मेड फॉरेन लिकर बनाने वाली कंपनी Radico Khaitan का. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज इस शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर पर बुलिश है. Radico Khaitan का शेयर साल 2021 में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1450 रुपये का नया टारगेट दिया है. शेयर सोमवार को 1154 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

कितना मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Radico Khaitan की बात करें तो इस शेयर ने साल 2021 में सोमवार तक करीब 153 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 456 रुपये से बढ़कर 1154 रुपये पर पहुंच गया. वहीं ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1450 रुपये का टारगेट दिया है. सोमवार के बंद भाव से Radico Khaitan में करीब 25 से 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

क्यों कंपनी को मिलेगा फायदा

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लिकर की at-home कंजम्पशन बढ़ने की वजह से सेक्टर में प्रीमियम प्राइस देखने को मिल रही है. अच्छे लिकर ब्रॉन्ड पर ग्राहक खर्च बढ़ा रहे हैं, जिसका फायदा Radico Khaitan जैसी कंपनी को मिलेगा जो इंडियन मेड फॉरेन लिकर बनाती है. खर्च बढ़ने के ट्रेंड से कंपनी अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को बढ़ाकर कैपिटलाइजिंग पर फोकस कर रही है. आने वाले 2 साल में कंपनी अपने प्रीमियम ब्रॉन्ड पोर्टफोलियो में कई नए प्रीमियम ब्रॉन्ड शामिल कर सकती है. 

मजबूत ब्रॉन्ड इमेज

कंपनी ने कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सुपर प्रीमियम कैटेगरी) में भी एंट्री कर ली है, जिसके चलते सुपर प्रीमियम व्हिस्की कटेगिरी में कंपनी की मजबूत ब्रॉन्ड इमेज बनेगी. कंपनी को पहले ही ब्रॉन्ड एक्सटेंशन रूट के जरिए व्हिस्की और वोडका दोनों सेगमेंट के प्रीमियम कैटेगरी में अच्छी सफलता हासिल हुई है. कंपनी करीब कर्जमुक्त बनने जा रही है और कंपनी का रिटर्न रेश्यो 20%+ लेवल के करीब पहुंच गया है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)