Insider trading case: पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (MD) अभय भूटाडा ने इस्‍तीफा दे दिया है. इनसाडर ट्रेडिंग मामले में मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी (SEBI) की ओर से एक्‍शन के बाद अभय भूटाडा ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया है. पूनावाला फिनकॉर्प के ग्रुप CEO विजय देशवाल अब कंपनी का कामकाज देखेंगे. सेबी ने सोमवार को अंतरिम आदेश जारी कर भूटाडा और सात अन्‍य इंडिविजुअल पर सिक्‍युरिटीज मार्केट में ट्रेडिंग पर पाबंदी लगाई थी. इसके अलावा, रेग्‍युलेटर ने अंतरिम आदेश में 13 करोड़ रुपये की गलत तरीके से की गई कमाई को जब्त करने का भी निर्देश दिया है. पहले पूनावाला फिनकॉर्प का नाम मैग्मा फिनकॉर्प था.

इनसाइडर ट्रेडिंग का मामला 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने निवेशकों को हितों को देखते हुए इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में यह कार्रवाई की है. फरवरी, 2021 में सेबी के सिस्‍टम में कंपनी के शेयरों को लेकर इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़ा अलर्ट मिला था. उसी समय पूनावाला समूह की कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मैग्मा कॉर्प में कंट्रोलिंग स्‍टेक खरीदने का एलान किया गया था.

इस अलर्ट के बाद सेबी ने मामले की जांच की थी. सेबी ने भूटाडा के अलावा सौमिल शाह, सुरभि किशोर शाह, अमित अग्रवाल, मुरलीधर बगरंगलाल अग्रवाल, राकेश राजेंद्र भोजगधिया, राकेश राजेंद्र भोजगधिया एचयूएफ और अभिजीत पवार पर प्रतिबंध लगाया है. कंपनियों/इंडिविजुअल को आदेश जारी होने के बाद से 21 दिन का समय अपने जवाब या ऑब्‍जेक्‍शन दाखिल करने का समय दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेबी को मिले थे सबूत

सेबी के मुताबिक, राकेश भोजगधिया, अभिजीत पवार और सौमिल शाह इनसाडर ट्रेडिंग की घटना के बाद भी लगातार के भूटाडा के संपर्क में थे. निवेशकों के हितों को देखते हुए सेबी ने तत्‍काल कार्रवाई करने का फैसला किया. सेबी के होल टाइम मेम्‍बर एसके मोहंती ने एक आदेश में कहा कि आपसी संपर्क, फोन कॉल्‍स और अलग-अलग कंपनियों के बीच हुए फंड ट्रांसफर के साथ साथ एक कंपनी से दूसरी कंपनियों में फाइनेंशियल लेनदेन के आधार पर यह पाया गया कि मैग्‍मा के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग की एक्टिविटी हुई है. सेबी के आदेश के मुताबिक, आठ इंडिविजुअल्स को सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री या किसी भी ट्रेडिंग से बैन कर दिया गया है.