Nykaa IPO Date: ब्‍यूटी स्‍टार्टअप ब्रांड नायका ऑपरेट करने वाली कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का IPO 28 अक्टूबर को खुलेगा. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 1085-1125 रुपए प्रति शेयर तय किया है. रेड हेयरिंग प्रॉस्‍पेक्‍ट्स (RHP) के मुताबिक, IPO का सब्‍सक्रिप्‍शन तीन दिन तक खुला रहेगा और यह 1 नवंबर को बंद होगा. FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ब्‍यूटी और वेलनेस प्रोडक्‍ट नायका (Nykaa) की ऑनलाइन बिक्री करती है. कंपनी की इस इश्‍यू से 5,355 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.

Nykaa IPO: 630 करोड़ का फ्रेश इश्‍यू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के आरएचपी के मुताबिक, IPO में फ्रेश इश्‍यू के जरिए कंपनी 630 करोड़ रुपए जुटाएगी. जबकि, ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर और मौजूदा शेयर होल्‍डर 4.19 करोड़ शेयर बेचेंगे. इससे पहले, फ्रेश इश्‍यू का साइज 525 करोड़ रुपये था.

OFS के जरिए जो शेयर बेच रहे हैं, उनमें प्रमोटर संजय नायर फैमिली ट्रस्‍ट एंड शेयरहोल्‍डर्स - TPG Growth IV SF प्राइवेट लिमिटेड, लाइटहाउस इंडिया फंड III, लिमिटेड, लाइटहाउस इंडिया III इम्‍प्‍लॉई ट्रस्‍ट, योगेश एजेंसीज एंड इन्‍वेस्‍टमेंट्स, जेएम फाइनेंशयल एंड इन्‍वेस्‍टमेंट कंसल्‍टेंसी सर्विसेज और कुछ इन्‍य इंडिविजुअल शेयरहोल्‍डर शामिल हैं. मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी ने 12 अक्‍टूबर को इनीशियल शेयर सेल (IPO) के लिए मंजूरी दी थी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एक्‍सपेंशन का है प्‍लान

कंपनी के ड्रॉफ्ट पेपर्स के मुताबिक, Nayka IPO से जुटाई गई रकम का इस्‍तेमाल एक्‍सपेंशन के लिए करेगी. इसमें नए रिटेल स्‍टोर्स और नए वेयरहाउस बनाना शामिल है. साथ ही कंपनी का प्‍लान अपने कुछ कर्जे कम करना है, जिससे कि कंपनी पर ब्‍याज की देनदारी कम हो और मुनाफा बढ़े. इसके अलावा, कंपनी पब्लिक इश्‍यू के जरिए जुटाई गई रकम का इस्‍तेमाल नायका कॉस्‍मेटिक्‍स, नायका न्‍यूट्रल्‍स और के ब्‍यूटी जैसे 13 मौजूदा और नए ब्रांड्स की मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए भी करेगी. 

2012 में बनी कंपनी 

फाल्‍गुनी नायर (Falguni Nayar) ने 2012 में FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की स्‍थापना की थी. यह एक ऑनलाइन कंज्‍यूमर टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म है. यह कंपनी कंज्‍यूमर्स को लाइफस्‍टाइल प्रोडक्‍ट्स, ब्‍यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्‍ट्स की डिलिवरी करता है. इसमें कंपनी के खुद बनाए गए ब्रांड प्रोडक्‍ट्स शामिल हैं, जो इसके दो बिजनेस वर्टिकल्‍स नायका और नायका फैशन के अंतर्गत आते हैं.