Nureca IPO: 2021 की शुरुआत में ही आईपीओ ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है. ऐसे में एक नया आईपीओ 15 फरवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए मार्केट में आ गया है. आईपीओ मार्केट में आप पैसा लगाने से चूक गए हैं तो आपको नया विकल्प मिल रहा है. न्यूरेका लिमिटेड का 100 करोड़ का आईपीओ आज से रीटेल इनवेस्टर्स के लिए खुल गया है. यह आईपीओ निवेश के लिए 15 फरवरी से 17 फरवरी तक खुला रहेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 396-400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों इंडेक्स पर लिस्ट कराया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है इस IPO का प्राइसबैंड This is the price band of this IPO

कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू (face value) पर प्रति शेयर प्राइस बैंड (Price band) 396-400 रुपये रखा है. आईपीओ में लॉट साइज (Lot size) 35 शेयरों का रखा गया है. यानी IPO में कम से कम 14000 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसके बाद इसके गुणक में निवेश किया जा सकता है.

इस तरह होग अलॉटमेंट allocation like this

Nureca के IPO में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (Qualified institutional buyers) के लिए रिजर्व है. रिटेल निवेशकों (Retail investors) के लिए इसमें 10 फीसदी तक हिस्स रिजर्व रखा गया है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल कटेगिरी के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. 50 लाख के शेयर कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा है. कर्मचारियों को इसके लिए प्रति शेयर 20 रुपये की छूट दी जाएगी.

आपके लिए ये आंकड़े जानना है जरूरी It is important for you to know these figures

30 सितंबर 2020 तक खत्म हुई तिमाही में कंपनी का Total Assets 102.48 करोड़ रुपये का था. वहीं कुल रेवेन्यू (Total revenue) 122.97 करोड़ रुपये रहा था. वहीं Profit after tax 36.18 करोड़ रुपये रहा था.

पैसे का यहां होगा इस्तेमाल Money will be used here

न्यूरेका आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल बिजनेस के लिए कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. वहीं जनरल कॉरपोरेट परपज में भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. सौरभ गोयल (Saurabh Goyal) कंपनी के प्रमोटर हैं. न्यूरेका लिमिटेड (Nureka Limited) हेल्थकेयर ( healthcare) और वेलनेस प्रोडक्ट (wellness product) डिस्ट्रीब्यूटर है. कंपनी का objective कस्टमर्स को बेस्ट क्वालिटी, ड्यूरेबल और इनोवेटिव टूल्स (innovative tools) प्रोवाइड करना है, जिससे उनकी लाइफ स्टाइल में सुधार हो सके. कंपनी के पास वेल डाइवर्सिफाई प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें क्रॉनिक डिजीज प्रोडक्ट्स (chronic disease products), आर्थोपेडिक्स प्रोडक्ट (orthopedics products), मदर एंड चाइल्ड प्रोडक्ट (mother and child products), न्यूट्रिशंस सप्लीमेंट (nutritional supplements) और लाइफ स्टाइल प्रोडकट (lifestyle products) शामिल हैं.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.