Stock Market Update News: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में आज आई तकनीकी खराबी के चलते कई घंटे कारोबार ठप रहा. NSE में शाम 3.45 बजे ट्रेडिंग शुरू हुई. एनएसई में हुई इस खामी को लेकर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से जवाब तलब किया है. सेबी ने एनएसई से पूछा है कि कारोबार बंद होने पर इसे डिजास्टर रिकवरी साइट पर क्यों नहीं ट्रांसफर किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएसई में गड़बड़ी के चलते बीएसई (BSE) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार शाम 5 बजे तक चलता रहा. यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि दिन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनएसई में कारोबार (NSE Trading) प्रभावित हुआ था.

सेबी ने एनएसई को सलाह दी है कि वह कारोबार ठप होने की एक रिपोर्ट तैयार करें और तकनीकी गड़बड़ी की वजहों का पता लगाए. सेबी ने एनएसई को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.

एनएसई को कारोबार को ‘डिजास्टर रिकवरी साइट’ पर स्थानांतरित नहीं करने की वजह बताने को कहा गया है. एनएसई को इस बारे में अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को भी कहा गया है. डिजास्टर रिकवरी प्रणाली किसी संकट के समय ‘प्लान-बी’ होती है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि गतिविधियां प्रभावित नहीं होने पाएं.

एनएसई ने कहा है कि वह कनेक्टिविटी को लेकर दो दूरसंचार सेवा प्रदाताओं पर निर्भर है. दोनों की कनेक्टिविटी साथ-साथ बंद हो गई, जिससे यह समस्या पैदा हुई.

सेबी ने कहा कि वह एनएसई अधिकारियों के संपर्क में है और उसकी स्थिति पर नजर है. एनएसई को बाजार भागीदारों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराने की भी सलाह दी गई है.

बता दें कि आज दिन में 11:40 बजे देश के सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई में कई सेक्टर में कनेक्टविटी के मुद्दे की वजह से कारोबार बंद हो गया था. एनएसई ने कहा कि वह कनेक्टिविटी के लिए दो टेलीकॉम कंपनियों पर निर्भर है और दोनों ही कंपनियों की कनेक्टिविटी एकसाथ बंद हो गई.

हालांकि, इससे बड़े पैमाने पर भारतीय बाजार प्रभावित नहीं हुए क्योंकि बीएसई (BSE Trading) में कारोबार होता रहा. 

बाजार में छंलाग (Stock Market Update)

वित्तीय कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 1,030 अंक की छलांग के साथ एक बार फिर 50,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. निफ्टी में भी 270 अंक का अच्छा फायदा हुआ. एनएसई में 3:45 बजे दोबारा कारोबार शुरू हुआ. अंत में निफ्टी 274.20 अंक की बढ़त के साथ 14,982 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,030.28 अंक की बढ़त के साथ 50,781.69 अंक पर पहुंच गया.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें