Demat Accounts Through Whatsapp: वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए अब डीमैट खाता (Demat Account) खुलवाने के साथ-साथ IPO में निवेश के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लेटफॉर्म अपस्टॉक्स (Upstox) ने यह सर्विस शुरू करने का एलान किया है. अपस्टॉक्स वॉट्सऐप के जरिए से आईपीओ संबंधी अप्‍लीकेशन के लिए एंड-टू-एंड सपोर्ट उपलब्ध करा रहा है. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए निवेशक का अपस्‍टॉक्‍स के साथ रजिस्‍टर्ड होना जरूरी नहीं है. वे वॉट्सऐप चैट विंडो के जरिए आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपस्टॉक्स के को-फाउंडर श्रीनी विश्वनाथ का कहना है कि इस इंटीग्रेशन के साथ अपस्टॉक्स का लक्ष्य आईपीओ अप्‍लीकेशंस में पांच गुना ग्रोथ हासिल करना है. वित्त वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी का प्‍लान 1 करोड़ कस्‍टमर्स के आंकड़े को पार करना है. यह आंकड़ा मौजूदा 70 लाख ग्राहकों से कहीं ज्‍यादा है.  

वॉट्सऐप के जरिए अपस्टॉक्स पर ट्रांजैक्‍शन कैसे शुरू करें 

  • कस्‍टमर को अपस्टॉक्स के वेरिफाइड वॉट्सऐप प्रोफाइल नंबर, 9321261098 को अपने मोबाइल फोन के कॉन्टेक्ट में सेव करना होगा और वॉट्सऐप पर इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. 
  • व्हाट्सएप चैट बॉट ‘Uva’ का उपयोग करके ‘आईपीओ एप्लीकेशन’ पर क्लिक करें. 
  • रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और OTP (वन-टाइम पासवर्ड) दर्ज करें. 
  • ‘Apply for IPO’ पर क्लिक करें. 
  • उस आईपीओ का चयन करें, जिसे आप सब्सक्राइब करना चाहते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

वॉट्सऐप के जरिए अपस्टॉक्स के साथ डीमैट खाता कैसे खोलें

  • वॉट्सऐप का इस्‍तेमाल करते हुए ‘Open an Account’ पर क्लिक करें. 
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें (OTP generated). 
  • ईमेल एड्रेस दर्ज करें (OTP generated). 
  • जन्म तिथि दर्ज करें. 
  • इसके बाद अपनी PAN डिटेल्स डालें. इसके बाद बॉट आपको कुछ बेसिक औपचारिकताओं के लिए अपस्टॉक्स पेज पर रिडायरेक्ट करेगा. इसके साथ ही प्रॉसे पूरी हो जाएगी. 

(नोट- वॉट्सऐप पर कोई डॉक्‍यूमेंट अपलोड नहीं किया जाएगा और चैट पर अटैचमेंट के रूप में कोई डॉक्‍यूमेंट नहीं भेजा जाएगा.)