Multibagger Stock: शेयर बाजार में इन दिनों बूम है. लार्जकैप से लेकर स्मॉलकैप शेयर तक सब दौड़ लगा रहे हैं. दिग्गज निवेशक, ब्रोकरेज हाउस और फाइनेंशियल फर्म्स ये उम्मीद जता चुके हैं कि निफ्टी 18000 के लेवल को पार करेगा. वहीं, सेंसेक्स भी 65000 के लेवल को छू सकता है. आने वाले दिनों में Sensex के 1 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है. ऐसी उम्मीद सिर्फ लॉर्जकैप शेयरों के दम पर नहीं बल्कि छोटे-मझोले शेयर के दम पर भी दिखाई देती है. बाजार में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है. ऐसा ही एक स्टॉक है रामा फॉस्फेट (Rama Phosphates).

मिडकैप शेयरों में दांव लगाती हैं डॉली खन्ना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna Portfolio stock) के पोर्टफोलियो में शामिल है. डॉली खन्ना का रिकॉर्ड है कि वो ऐसे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों (Mid cap & Small cap) पर दांव लगाती हैं, जो बाजार की भीड़ में गुमनाम रहते हैं. अप्रैल से जून 2021 तिमाही में डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में 7 नए स्टॉक जोड़े थे, इनमें रामा फॉस्फेट (Rama Phosphates) भी शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

14 फीसदी का आया उछाल

Rama Phosphates फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Fertilizer company) है. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शेयर का भाव 264.55 रुपए से बढ़कर 301.60 रुपए पहुंच गया है. दूसरी तिमाही में शेयर में करीब 14 फीसदी का उछाल आया है. जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान NSE Nifty ने 12 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. वहीं बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 12.65 फीसदी की तेजी आई है. ऐसे में ये शेयर इंडेक्स के मुकाबले भी ज्यादा तेजी से रिटर्न दे रहा है.

20 साल पहले सिर्फ 1.55 रुपए थी शेयर की कीमत

रामा फॉस्फेट्स (Rama Phosphates Stock price) के शेयर प्राइस की बात करें तो 20 साल पहले यह सिर्फ 1.55 रुपए का था. लेकिन, 20 साल में इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है. साल 2021 इस स्टॉक के लिए बहुत बढ़िया रहा और ये मल्टीबैगर शेयर बनकर सामने आया है. BSE पर 20 सितंबर 2001 को शेयर का भाव 1.55 रुपए प्रति शेयर नोट किया गया था. आज इसकी कीमत 354.85 रुपए (BSE पर 7 अक्टूबर का भाव) पहुंच गई है. 20 साल में शेयर ने करीब 20,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में आया शेयर (Dolly Khanna portfolio stock price)

Rama Phosphates मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर की प्राइस हिस्ट्री देखें तो पिछले 3 महीने में भाव में 14 फीसदी का उछाल आया है. 6 महीने में 113 फीसदी चढ़ा है. डॉली खन्ना का पोर्टफोलियो स्टॉक बढ़कर 354 रुपए पहुंच चुका है. एक साल में करीब 425 फीसदी का उछाल आया है. डॉली खन्ना का यह स्टॉक पिछले 20 वर्षों में यानि दो दशकों में करीब 197 गुना बढ़ा है. अगर किसी ने इसमें 3 महीने पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी कीमत 1.14 लाख रुपए हो गई होती. वहीं, अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख होता आज ₹2.13 लाख हो गए होते.

20 साल पहले 1 लाख के बने 1.97 करोड़ रुपए

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 5.10 लाख रुपए हो जाती. वहीं, अगर निवेशक ने 1 लाख का निवेश 10 साल पहले किया होता तो आज 7.25 लाख रुपए हो जाते. हालांकि, अगर निवेशक ने 20 साल पहले 1.55 प्रति शेयर की कीमत पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो यह मल्टीबैगर स्टॉक आज 1.97 करोड़ रुपए हो गया होता.