Fino Payments Bank IPO: पेमेंट बैंक के पहले IPO को आज मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक Fino Payments Bank के इश्यू को रेगुलेटर की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल सकता है. पेमेंट बैंक के इश्यू को हरी झंडी मिलने से इस बैंक के स्टेकहोल्डर्स को भी फायदा होगा. Fino Payments Bank ने अपने IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज यानी DRHP इसी साल जुलाई के अंत में दाखिल किया था. माना जा रहा है कि इश्यू का साइज 1300 करोड़ रुपये हो सकता है. तरुण शर्मा बता रहे हैं कि Fino Payments Bank में कौन कौन हैं स्टेकहोल्डर्स हैं और उनकी कितनी हिस्सेदारी है.

  • Fino Payments Bank के IPO को आज रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल सकती है.
  • यह BPCL और ICICI Pru के लिए भी अच्छी खबर होगी.
  • यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, ICICI बैंक के लिए भी IPO अहम है.
  • ICICI लोम्बार्ड, एक्साइड लाइफ को भी इससे फायदा होगा

Fino Payments Bank: किसकी कितनी हिस्सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी                  शेयरहोल्डिंग

BPCL                  22.91%

ICICI प्रुडेंशियल     9.13%

ICICI बैंक             4.63%

ICICI लोम्बार्ड       4.26%

यूनियन बैंक          3.63%

एक्साइड लाइफ     2.28%

मुनाफे वाला पेमेंट बैंक

Fino Payments Bank मुनाफे में है और यह पहला मुनाफ वाला पेमेंट बेंक होगा, जिसके IPO को मंजूरी मिलेगी. DRHP के मुताबिक Fino Payments Bank अपने IPO के जरिये जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने टियर- पूंजी दायरे को बढ़ाने में करेगी, जिससे भविष्य में पूंजी की जरूरतों को पूरा कर सके.

इन्वेस्टमेंट बैंकर

DRHP के मुताबिक CLSA India Pvt Ltd, ICICI Securities Ltd, Axis Capital Ltd  और Nomura Financial Advisory Services इश्यू के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर होंगे. Fino Payments Bank डिजिटल बेस्ड फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराती है. यह Fino Paytech की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. पिछले कुछ सालों में, फिनो पेमेंट्स बैंक ने अपने बैंकिंग प्वाइंट्स के डिजिटलीकरण और प्रसार के कारण ट्रांजेक्शन वॉल्यूम में काफी बढ़ोतरी की है.