Mutual Fund Expense Ratio: म्यूचुअल फंड में पैसे लगाते समय यह जरूर देखना चाहिए कि किस स्कीम में आपके निवेश की लागत क्या है. निवेश की लागत आपके रिटर्न पर असर डाल सकती है. म्यूचुअल फंड में यह सब एक्सपेंस रेश्यो से तय होता है. एक्सपेंस रेश्यो के कम या ज्यादा होने का सीधा असर आपके रिटर्न पर भी पड़ता है. बाजार में ऐसी कई कई स्कीम हैं, जिनका न सिर्फ एक्सपेंस रेश्यो कम है, बल्कि उनमें 3 से 5 साल के दौरान जोरदार रिटर्न भी मिला है. हमने यहां ऐसे ही कुछ फंड सेलेक्ट किए हैं, जिनमें आपके निवेश की लागत कम है और रिटर्न देने की हिस्ट्री भी बेहतर है. 

जानें एक्सपेंस रेश्यो के बारे में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपेंस रेश्यो आपके म्यूचुअल फंड निवेश के मैनेजमेंट पर आने वाले खर्च को कहते हैं. फंड को मैनेज करने के लिए फंड हाउसेज आपसे सालाना फीस वसूलते हैं. म्यूचुअल फंड में जब आप पैसे लगाते हें तो उसके मैनेजमेंट का काम फंड हाउस का होता है. इसके लिए उनकी एक टीम भी काम करती है. वहीं निवेश के बाद ट्रांसफर और रजिस्ट्रार से संबंधित खर्च भी एक्सपेंस रेश्यो में शामिल होते हैं. 

कैसे घट या बढ़ सकता है रिटर्न

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के मुताबिक इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर किसी म्यूचुअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 2 फीसदी है और आपने इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए हैं. ऐसें में आपको फंड के मैनेजमेंट के लिए सालाना 2000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अगर फंड ने सालाना 10 फीसदी रिटर्न दिया तो आपका एक्चुअल 8 फीसदी रिटर्न मिलेगा.

लेकिन अगर फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1 फीसदी है तो आपकी सालाना फीस 1000 रुपये कम हो जाएगी यानी आपका यहां एक्चुअल रिटर्न 9 फीसदी हो जाएगा. उनका कहना है कि हालांकि यहां ध्यान रखें कि हर कंडीशन में कम देने की होती है कि कम या ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो से रिटर्न की गारंटी नहीं तय होती है. कई बार ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो वाले फंड कम एक्सपेंस रेश्यो वाले फंड के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देते हैं.

क्वांट टैक्स प्लान

एक्सपेंस रेश्यो: 0.57%

5 साल का रिटर्न: 24 फीसदी

1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.95 लाख

एसेट्स: 148 करोड़

कम से कम निवेश: 500 रुपये

कम से कम एसआईपी: 500 रुपये

SBI स्मालकैप फंड

एक्सपेंस रेश्यो: 0.87%

5 साल का रिटर्न: 23.8 फीसदी

1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.90 लाख

एसेट्स: 7919 करोड़

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम एसआईपी: 500 रुपये

मिरे एसेट टैक्स सेवर फंड

एक्सपेंस रेश्यो: 0.48%

5 साल का रिटर्न: 23 फीसदी

1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.80 लाख

एसेट्स: 7215 करोड़

कम से कम निवेश: 500 रुपये

कम से कम एसआईपी: 500 रुपये

Axis स्मालकैप फंड

एक्सपेंस रेश्यो: 0.41%

5 साल का रिटर्न: 21 फीसदी

1 लाख की 5 साल में वैल्यू: 2.65 लाख

एसेट्स: 7215 करोड़

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम एसआईपी: 500 रुपये

(Source: value research)

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें