LIC IPO Date: अगर आप देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का इंतजार कर रहे हैं तो बड़ा अपडेट है. कंपनी अपने IPO के लिए तैयारियां पूरी कर चुकी है और अगले महीने यानी नवंबर में मार्केट रेगुलेटर सेबी  (SEBI) के पास दस्तोवज (DRHP) जम कराएगी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम मौजूदा वित्त वर्ष में IPO ले आने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हमने सख्त समयसीमा तय की है. नवबंर में DRHP जम होगा.

IPO के लिए 10 मर्चेंट बैंकर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सरकार ने पिछले महीने गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड सहित 10 मर्चेंट बैंकर्स को IPO के मैनेजमेंट के लिए नियुक्त किया है. जिन अन्य बैंकर्स के सेलेक्ट किया गया है उनमें एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.

वित्त वर्ष के अंत तक लिस्टिंग

फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी के अनुसार IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स जमा कराने के बाद मर्चेंट बैंकर्स जनवरी में ग्लोबल और घरेलू इन्वेस्टर्स के लिए रोड शो कराएंगे. सरकार का लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर यानी मार्च, 2022 तक कंपनी की बाजार में लिस्टिंग कराने की है. सिरिल अमरचंद मंगलदास को IPO के लिए कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है.

विदेशी निवेशकों को भी मिलेगा अनुमति!

सरकार ने IPO से पूर्व LIC के इम्बेडेड वैल्यू के आंकलन के लिए एक्चुरियल फर्म मिलिमैन एडवाइजर्स एलएलपी की नियुक्ति की है. सरकार विदेशी निवेशकों को भी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की अनुमति देने पर विचार कर रही है. सेबी के नियमों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पब्लिक ऑफर के तहत शेयर खरीद सकते हैं. हालांकि, LIC एक्ट में विदेशी निवेश से जुड़ा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है.