Firstcry IPO: दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड मां-बच्चों की देखभाल वाले उत्पाद मंच Firstcry की मालिक है. 

66 लाख रुपए का किया था निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा 2016 में शुरुआत में 66 लाख रुपए लगाकर कंपनी में निवेशक बन गए थे. उन्हें कंपनी के तरजीही शेयर आवंटित किए गए थे. गुरुवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, टाटा फर्स्टक्राई के अपने पूरे 77,900 शेयर यानी 0.02 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर रहे हैं. दस्तावेजों के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी के आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. 

OFS में ये बेचेंगे हिस्सा

बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, एसवीएफ फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड, एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस, टीआईएमएफ, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स कैपिटल और पीआई अपॉर्चुनिटीज शामिल हैं.