IPO News: शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए एंट्री करने की सोच रहे हैं, तो आपको जबरदस्‍त मौके मिलने वाले हैं. फॉर्मेसी रिटेल चेन मेडप्‍लस हेल्‍थ सर्विसेज, ट्रैवल टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज फर्म रेटगेन ट्रैवल टेक्‍नोलॉजीज, माइक्रोलेंडर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, समेत 6 कंपनियों को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की सेबी ने मंजूरी दे दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी अन्‍य कंपनियां जो अपना आईपीओ लाने जा रही हैं, उनमें रिटेल वेल्‍थ मैनजमेंट कंपनी प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी, प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्‍लेटफॉर्म ट्रैक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज और रीयल एस्‍टेट डेवपलर्स पुराणिक बिल्‍डर्स शामिल हैं. इन सभी छह कंपनियों ने अगस्‍त और सितंबर के बीच आईपीओ पेपर फाइल किया था. इन्‍हें 16-18 नवंबर के बीच ऑब्‍जर्वेशन लेटर मिल गया है. मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी की भाषा में ऑब्‍जर्वेशन पेपर जारी करने का मतलब आईपीओ के लिए आगे बढ़ना है. 

मेडप्‍लस हेल्‍थ सर्विसेज: 1639 करोड़ का IPO

ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, मेडप्‍लस हेल्‍थ सर्विसेज 1,639 करोड़ के आईपीओ में 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,038.71 करोड़ रुपये का इक्विटी शेयर शामिल है. ओएफएस में प्रमोटर और मौजूदा शेयर धारक अपनी हिस्‍सेदारी घटाते हैं.

रेटगेन ट्रैवल टेक्‍नोलॉजीज के इश्‍यू में 400 करोड़ का फ्रेश इक्विटी शेयर और 2.26 करोड़ शेयर तक का ओएफएस शामिल होगा. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर और 2.19 करोड़ इक्विटी शेयर का ओएफएस होगा. इसी तरह, प्रुडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज पूरी पब्लिक ऑफर 85,49,340 इक्विटी शेयर के ओएफएस के जरिए लाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्रैक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज लाएगी OFS 

रीयल एस्‍टेट कंपनी पुराणिक बिल्‍डर्स के आईपीओ में 510 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर और 9.45 लाख तक इक्विटी शेयर का ओएफएस शामिल होगा. ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर हिस्‍सेदारी घटाएंगे. इसी तरह, ट्रैक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज के आईपीओ भी 3.86 करोड़ इक्विटी शेयर का ओएफएस होगा. इसमें प्रमोटर और इन्‍वेस्‍टर दोनों शेयर सेल करेंगे. सभी छह कंपनियों के शेयर BSE और NSE लिस्‍ट होंगे.