स्टोव क्राफ्ट (Stove Craft Ltd) का IPO लेने के लिए एक दिन और बचा है. kitchen appliances बनाने वाली कंपनी का IPO 25 जनवरी को खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी के 412.62 करोड़ रुपये के IPO में 58,38,776 शेयरों के लिए बोली मिली जबकि बिक्री के लिए 58,94,642 शेयर हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कोटे वाली श्रेणी के लिए 5 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए रखे गये बिक्री प्रस्ताव के लिए 5.37 गुना अधिक Subscription मिला है. इस IPO में 95 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 82.50 लाख वर्तमान (प्रवर्तक) शेयर की बिक्री का प्रस्ताव है. कल बंद होने वाले इस ऑफर में आवेदन मूल्य का दायरा प्रति शेयर 384-385 रुपये का रखा गया है.

Fourth IPO in India

यह इस साल का चौथा IPO है. इससे पहले भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) का IPO बंद हुआ है. इंडिगो पेंट्स (Indigo First Finance) और होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (Home First Finance Company) के IPO भी आ चुके हैं. स्टोव क्राफ्ट IPO के तहत 95 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है. इसके अलावा 82.50 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) ला चुकी है.

Promoter list

IPO के तहत प्रवर्तक राजेंद्र गांधी 6,90,700, प्रवर्तक सुनीता राजेंद्र गांधी 59,300, सिकोया कैपिटल इंडिया ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग 14,92,080 और एससीआई ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स दो 60,07,920 शेयरों की पेशकश कर रहे हैं.

412 Crore rupee from IPO

सिकोया कैपिटल के समर्थन वाली कंपनी के मुताबिक Price band के ऊपरी स्तर पर 412.62 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइेंशियल IPO की बुक रनिंग लीड प्रबंधक होंगी. कंपनी के शेयरों को शेयर बाजारों में लिस्‍ट कराने का प्रस्ताव है.

SAIL stake Share

बता दें कि सरकारी PSU SAIL के शेयर खरीदने का मौका 18 जनवरी को आया था, जबकि इसके बाद भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) ने अपने 4,600 करोड़ रुपये के IPO को लॉन्‍च किया था.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें