Paytm IPO News: हाई प्रोफाइल IPO में शामिल पेटीएम (Paytm) ने फिलहाल लिस्टिंग डे पर निवेशकों के पैसे डुबो दिए हैं. 18 नवंबर को कंपनी की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई. Paytm का शेयर अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 9 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. वहीं कारोबार के अंत में यानी लिस्टिंग डे पर यह इश्यू प्राइस से 590 टूटकर 1560 रुपये पर बंद हुआ. इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों का पैसा 27 फीसदी घट गया. वैसे IPO मार्केट में यह कोई पहला इश्यू नहीं है, जिसने निवेशकों के पैसे डुबोए हैं. बीते 1 साल में ऐसे कई IPO रहे हैं, जिनमें लिस्टिंग डे पर 10 फीसदी या ज्यादा गिरावट रही है. 

लिस्टिंग पर 10% या ज्यादा टूटने वाले शेयर

Windlas Biotech

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Windlas Biotech के शेयर की लिस्टिंग 18 अगस्त 2021 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 460 रुपये के मुकाबले 439 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 406.70 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 11.59 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिल. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 36 फीसदी कमजोर होकर    295 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Suryoday Small Finance Bank

Suryoday Small Finance Bank के शेयर की लिस्टिंग 26 मार्च 2021 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 305 रुपये के मुकाबले 275 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 276 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 48 फीसदी कमजोर होकर 158 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Kalyan Jeweller

Kalyan Jeweller के शेयर की लिस्टिंग 26 मार्च 2021 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 87 रुपये के मुकाबले 74 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 75 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 13.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 16 फीसदी कमजोर होकर 73 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

UTI AMC

UTI AMC के शेयर की लिस्टिंग 12 अक्टूबर 2020 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 554 रुपये के मुकाबले 476 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 477 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 14 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 87 फीसदी बढ़कर 1038 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Angel One

Angel One के शेयर की लिस्टिंग 5 अक्टूबर 2020 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 306 रुपये के मुकाबले 275 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 276 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 281 फीसदी बढ़कर 1165 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

SBI Card

SBI Card के शेयर की लिस्टिंग 16 मार्च 2020 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 755 रुपये के मुकाबले 658 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 683 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 36 फीसदी बढ़कर 1029 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

MSTC

MSTC के शेयर की लिस्टिंग 29 मार्च 2019 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 128 रुपये के मुकाबले 111 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 114 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 176 फीसदी बढ़कर 353 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Xelpmoc Design  

Xelpmoc Design के शेयर की लिस्टिंग 4 फरवरी 2019 को हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 66 रुपये के मुकाबले 56 रुपये पर खुला. जबकि पहले दिन 59 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला. अब की बात करें तो यह शेयर इश्यू प्राइस से 506 फीसदी बढ़कर 400 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.