महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों के लिए लोकल ट्रेन सर्विस शुरू करने के लिए के मध्य रेलवे (Central Railway) और पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने योजना को लागू करने के लिए ज्यादा जानकारी मांगी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी रेलवे (Western Railway) के प्रवक्ता सुमित ठाकुर और मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा है कि वे राज्य सरकार के साथ मिलकर इस बारे में ट्रेन सर्विस शुरू करने को लेकर आने वाली रुकावटों को समाप्त करने के बारे में चर्चा कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि यात्री 1 नवंबर से सभी लोकल ट्रेनों को खोले जाने का दबाव बना रहे हैं. आमतौर पर करीब 85 लाख यात्री रोजाना राज्य की 3200 ट्रेन सर्विस का इस्तेमाल करते हैं.

मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) 157 स्टेशनों को मिलाकर 390 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसमें मुंबई के मशहूर डब्बावालों से लेकर रोज घर से ऑफिस जाने वाले यात्रा करते हैं. 

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर आम लोगों को ट्रेन सफर करने की मंजूरी देने की अपील की है. 

एक ट्विटर यूजर ने महाराष्ट्र सरकार ने सवाल किया कि आम आदमी को मुंबई की लाइफ लाइन में सफर की इजाजत कब मिलेगी. इस सवाल का जवाब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय वाडेट्टीवार ने बताया कि सभी लोगों के लिए लोकल सेवा कब शुरू हो सकती है.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मुंबई में लोकल ट्रेनों की सेवाएं निलंबित कर दी गई थी. इसके बाद आवश्यक सेवा वाले कर्मचारियों के लिए लोकल ट्रेनों को 15 जून से शुरू किया गया था और 1 जुलाई से सरकारी कर्मचारियों के अलावा अदालतों, बैंकों, रक्षा, आयकर, सीमा शुल्क और अन्य फील्ड में कार्यरत लोगों को यात्रा की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद 20 अक्टूबर को महिलाओं और 27 अक्टूबर को वकीलों को यात्रा की अनुमति दी गई.