IRFC IPO News: स्टॉक मार्केट (Stock Market) से आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है. अगले हफ्ते एक सरकारी कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. यह नए साल 2021 का पहला आईपीओ होगा. लॉकडाउन महामारी के बाद भी बीता साल आईपीओ से कमाई करने के मामले में शानदार साल साबित रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेल (Indian Railways) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) 18 जनवरी को अपना आईपीओ (IRFC IPO) लॉन्च करने जा रही है. इस आईपीओ से कंपनी ने 4600 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है.  IRFC का IPO किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला आईपीओ है.

पहली सरकारी नॉन-बैंकिंग कंपनी का आईपीओ (Non Banking Government Company IPO)

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) पब्लिक सेक्टर की पहली नॉन-बैंकिंग कंपनी है जो आईपीओ लाकर अब पब्लिक हो रही है. IRFC रेलवे मंत्रालय के तहत शिड्यूल 'ए' लिस्टेड कंपनी है.

3 दिन के लिए खुलेगा आईपीओ (IRFC IPO date)

निवेशकों के लिए IRFC का आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 3 दिन पहले 15 जनवरी को ही खुल जाएगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड (IRFC IPO Price Band) 25 से 26 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की बाजार से 4600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 

यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का होगा. इसके तहत 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं सरकार 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी. 

कम से कम 14,950 रुपये का निवेश (IPO Se Income)

आईपीओ के लिए 575 शेयरों का एक लॉट (IRFC IPO lot size) होगा. निवेशक एक लॉट से लेकर 13 लॉट के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं. निवेशक को इस आईपीओ में कम से कम 14,950 रुपये निवेश करने होंगे. 

इस आईपीओ में 50 फीसदी इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए है, 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवशकों के लिए है. 

आईआरएफसी के बारे में (Indian Railway Finance Corporation)

आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी. कंपनी का प्रमुख कारोबार वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है. बाद में ये संपत्तियां भारतीय रेल को पट्टे पर दी जाती हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में रेलवे की पांच कंपनियों को लिस्टिड कराने की मंजूरी दी थी. इनमें से चार कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पहले ही लिस्टिड हो चुकी हैं.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें