Top Investment Ideas: नए साल के शुरूआती कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी एक बार फिर 18000 के लेवल के पार बंद होने में कामयाब रहा है. हालांकि अभी शॉर्ट टर्म में बाजार में हल्का करेक्शन देखने को मिल सकता है. बजट के एलानों के पहले बजार रेंजबाउंड रहने का अनुमान है. ग्लोबल संकेत अभी भी मिले जुले हैं. वहीं घरेलू स्तर पर भी ज्यादा मजबूत पॉजिटिव ट्रिगर नहीं दिख रहा है. ऐसे में कुछ दिन बाजार में स्टॉक स्पे​सिफिक एक्शन रहेगा. अगर आप 1 महीने के लिए बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो कुछ ऐसे शेयर हैं जिनके फंडमेंटल मजबूत हैं. हाल फिलहाल में उन शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. डेली और वीकली चार्ट पर ये शेयर बुलिश सेंटीमेंट दिखा रहे हैं. इन शेयरों में आने वाले 3 से 4 हफ्तों में जोरदार तेजी का अनुमान है. इनमें Indiabulls Real Estate Limited, Uttam Sugar Mills Limited, Redington (India) Limited और NBCC (India) Limited शामिल हैं. आप भी इनकी तेजी का फायदा उठा सकते हैं.

Indiabulls Real Estate

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMP: 167 रुपये

बॉय रेंज: 166-163 रुपये

स्टॉप लॉस: 156 रुपये

अपसाइड: 10%-15%

डेली चार्ट पर स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर अपने 100-day SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश सेंटीमेंट है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 181-189 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Uttam Sugar Mills

CMP: 216 रुपये

बॉय रेंज: 208-204 रुपये

स्टॉप लॉस: 192 रुपये

अपसाइड: 15%-25%

वीकली चार्ट पर शेयर अपने अर्लियर ब्रेकआउट जोन 160 के लेवल से रीबाउंड हुआ है. यह पॅजिटिव संकेत हैं. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर में यह खरीदारी 100 और 200 डे SMA यनी 175 रुपये के लेवल से देखने को मिली है, जो अहम सपोर्ट जोन है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 236-257 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Redington (India) Limited

CMP: 163 रुपये

बॉय रेंज: 162-158 रुपये

स्टॉप लॉस: 147 रुपये

अपसाइड: 16%-22%

वीकली चार्ट पर शेयर में अपने कंसोलिडेशन रेंज 158 के लेवल से ब्रेकआउट देखने को मिला है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर अपने 20, 50 और 100 Day SMA (147) के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 185-195 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

NBCC (India) Limited

CMP: 50 रुपये

बॉय रेंज: 48-46 रुपये

स्टॉप लॉस: 43 रुपये

अपसाइड: 17%-28%

चार्ट पर शेयर ने क्लेजिंग बेसिस पर ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर अपने 20, 50 और 100 Day SMA (147) के पार बना हुआ है, जो बुलिश सेंटीमेंट बता रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 55-60 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)