Buy call on GFL share: शेयर बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयर ऐसे हैं, जो अपने बिजनेस मॉडल और बिजनेस आउटलुक के चलते बेहतर वैल्‍युएशन पर नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) है. स्‍लेशियलिटी केमिकल्‍स सेक्‍टर की यह कंपनी फ्लोरोपॉलीमर्स बनाती है, जिसकी डिमांड न्‍यू-एज वर्टिकल्‍स जैसेकि बैटरी, सोलर पैनल और ग्रीन हाइड्रोजन में है. गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर मल्‍टीबैगर स्‍टॉक साबित हुआ है. इस साल अब तक इस शेयर में 301 फीसदी की तेजी आ चुकी है. कंपनी के मजबूत अर्निंग आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह के साथ 3,086 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

GFL: आगे 33% के दमदार रिटर्न की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज ने गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स पर 3,086 रुपये के टारगेट के साथ 'बाय' रेटिंग दी है. इसका 2 दिसंबर 2021 को 2320 रुपये प्रति शेयर रहा. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को इसमें आगे करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. निवेशकों के लिए ये शेयर मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. इस साल अबतक यह निवेशकों की दौलत तीन गुना कर चुका है. शेयर में 301 फीसदी क तेजी आ चुकी है. वहीं, अगर बीते एक साल की बात करें तो इसमें करीब 292 फीसदी का उछाल है. बीते पांच साल में शेयर का रिटर्न देखें तो निवेशकों को 222 फीसदी से ज्‍यादा मुनाफा मिल चुका है.

 

GFL पर ब्रोकरेज ने क्‍यों दी BUY रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (GFL) अपना कैपेसिटी एक्‍सपेंशन कर रही है. कंपनी फ्लोरोपॉलिमर्स में प्रोडक्‍शन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में है. GFL न्‍यू-एज वर्टिकल्‍स में इस्‍तेमाल होने वाले अन्‍य फ्लोरिन डेरिवेटिव्‍स का भी विस्‍तार कर रही है. इससे कंपनी के सस्‍टेनेबल ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. अगले तीन साल में कंपनी 2500 करोड़ रुपये का कैपेक्‍स प्‍लान है. FY21-FY24E के बीच  45.9 फीसदी की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इसी अवधि में कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) बढ़कर 6.7 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी पहुंच सकता है. मजबूत अर्निंग्‍स आउटलुक के बावजूद GFL एक रिजनेबल P/E मल्‍टीपल्‍स (20x FY24 vs 42.1x for Navin Fluorine और 27.5x for SRF) पर ट्रेड कर रहा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)