TCNS Clothing share BUY call: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयर अच्‍छी वैल्‍युएशन पर हैं. इनमें एक शेयर TCNS क्‍लोदिंग (TCNS Clothing) हैं. इस शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. अभी इस शेयर में आगे भी दमदार कमाई कराने का दम दिखाई दे रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च (ICICI direct research) ने इसमें 1,120 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी (TCNS Clothing BUY) की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने अगले 12 महीने के लिए यह टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के बिजनेस अप्रोज को पॉजिटिव है. साथ ही इसकी बैलेंस शीट मजबूत है.

TCNS Clothing: 1 साल में 29% रिटर्न की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च ने TCNS क्‍लोदिंग (TCNS Clothing) में 1124 रुपये के टारगेट के साथ 'बाय' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज आउस ने टारगेट पीरियड 12 महीने के लिए रखा है. 25 नवंबर 2021 को शेयर का भाव 866 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 30 फीसदी (29.79 फीसदी) का रिटर्न मिल सकता है. पिछले एक साल में इस शेयर में 116 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी हैं. वहीं, इस साल अब तक यह शेयर निवेशकों को 95 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्‍या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट?

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट का कहना है कि कंपनी ने मल्‍टी डिस्ट्रिब्‍यूशन चैनल अप्रोल अपनाया है और इसका सप्‍लाई चेन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मजबूत हुआ है. इसके चलते यह वुमन एथिनिक स्‍पेस में अपने तीन पॉपुलर ब्रांड्स के जरिए मार्केट लीडर बनकर सामने आई है. कंपनी ने एसेट लाइट बिजनेस मॉडल अपना है. इसमें कंपनी प्रोडक्‍शन आउटसोर्स कर रही है. इससे कंपनी हाई RoIC जेनरेट करने में कामयाब रही है. कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है. इसमें कंपनी के पास 160 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q2FY22 में कंपनी का रेवेन्‍यू रिकवरी रेट प्री-कोविड लेवल का 75 फीसदी तक पहुंच चुका है. फेस्टिव सीजन में 100 फीसदी रेवेन्‍यू रिकवरी रेट रही. कंपनी का शेयर अप्रैल 2020 में 400 रुपये के आसपास था, जोकि नवंबर 2021 में 885 रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट ने स्‍टॉक पर 1124 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. कंपनी का एक्‍सपेंशन प्‍लान एक बड़ा ट्रिगर साबित होगा. FY22 में कंपनी 60 से ज्‍यादा स्‍टोर खोल रही है. ओमनी डिस्ट्रिब्‍यूशन चैनल को भी कंपनी विस्‍तार दे रही है. इसमें 'ऑनलाइन फर्स्‍ट' प्रोडक्‍ट रेंज मॉडल पर कंपनी का फोकस है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)