Brokerage Houses Favourite Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस के आधार पर कुछ शेयरों की लिस्ट जारी करते हैं. कुछ उनकी पसंद की लिस्ट में होते हैं, जिनमें निवेश की सलाह होती है. वहीं जिन शेयरों के मौजूदा फंडामेंटल कमजोर होते हैं, उनसे दूर रहने की सलाह देते हैं या रेटिंग डाउनग्रेड करते हैं. आज के लिए ब्रोकरेज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट जारी की है. इनमें ICICI Bank, Tata Power, ONGC, Tata Consumer, Info Edge (India), Airtel शामिल हैं. अगर आप भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि कंपनी में मुनाफा आ रहा है या नहीं. कंपनी पर कर्ज कितना है, बैलेंसशीट कैसी है या आर्डरबुक मजबूत है या नहीं. इसके अलावा वे प्रमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नर रखते हैं. इन सब वजहों से अगर कंपनी के साथ कोई रिस्क फैक्टर है तो वह भी सामने आ जाता है. वहीं ब्रोकरेज की पसंद बनने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं.

ICICI Bank

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने निजी क्षेत्र के लीडिंग बैंक ICICI Bank के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1000 रुपये का लक्ष्य तय किया है. शेयर का मौजूदा भाव 750 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर में 33 फीसदी के करीब रिटर्न मिल सकता है. बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. हर सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली रही है. एसेट क्वालिटी से लेकर बैलेंसशीट सब बेहतर है.

ONGC 

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने ONGC में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए ओवरवेट रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने 212 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 153 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 39 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ब्रेंट क्रूड की कीमतें अगले 2 साल तक हाई बनी रह सकती है. ब्रोकरेज हाउस को कंपनी में लार्ज अर्निंग अपसाइड रिस्क दिख रहा है. 

Airtel

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने टेलिकॉम सेक्टर के दमदार स्टॉक Airtel में खरीदारी की सलाह दी है शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 875 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 760 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. कंपनी का कस्टमर बेस मजबूत हो रहा है. टैरिफ हाइक का फायदा आगे स्टॉक में ग्रोथ के रूप में देखने को मिल सकता है.

Tata Power

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Tata Power की रेटिंग बदली है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दी है. हालांकि शेयर के लिए टारगेट 155 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ग्लोबल पॉजिटिव कारोबार का फायदा मिलेगा. 

Info Edge (India) 

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Info Edge (India) पर अंडरवेट रेटिंग दी है. शेयर के लिए 6000 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 5969 रुपये है. ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर का वैल्युएशन एक्सपेंसिव है, जिससे आगे लिमिटेट अपसाइड का ही चांस है. 

Tata Consumer

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Tata Consumer के स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए टारगेट 600 रुपये कर दिया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 800 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में आगे 200 रुपये की गिरावट आ सकती है.