Holi Stocks to Buy: रंगों का त्‍योहार होली (Holi) देशभर में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है. इस रंगभरे उल्‍लास में अगर आप अपने पोर्टफोलियो में कमाई की बौछार चाहते हैं, तो कुछ ऐसे क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स पर दांव लगाना होगा, जो आने वाले साल में आपकी जेब को रंगीन बनाए रखे. जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजारों में आए करेक्‍शन के चलते कई क्‍वालिटी शेयर अच्‍छी वैल्‍युएशन पर आए हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (रीटेल रिसर्च, ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रिब्‍यूशन) सिद्धार्थ खेमका ने होली पिक्‍स (Stock Picks for Holi) में तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा कंज्‍यूमर और इंडियन होटल्‍स शामिल है. 

Macrotech Developers: टारगेट- 1700 रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीयल एस्‍टेट सेक्‍टर की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स में निवेश (BUY on Macrotech Developers) की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  प्राइस 1,700 रुपये का है. 17 मार्च 2022 को शेयर का भाव 1,112 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस प्रति शेयर 588 रुपये या करीब 59 फीसदी का रिटर्न आगे मिल सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. शेयर में करीब 140 फीसदी का उछाल आया है. 

 

लोढा ग्रुप या माइक्रोटेक डेवलपर्स देश का सबसे बड़ा रीयल एस्‍टेट डेवलपर है. हाल में डिमांड में आई तेजी का फायदा इस कंपनी को मिलेगा. करीब 200 अरब रुपये की इन्‍वेंटरी या तो कम्‍प्‍लीट हो चुकी है या पूरा होने के करीब है. इंडस्ट्रियल लैंड बैंक का मोनेटाइजेशन और रेडी कॉमर्शियल प्रोजेक्‍ट्स का भी कंपनी को फायदा होगा. ज्‍वाइंट वेचंर डील के लिए कंपनी के पास 40 अरब रुपये के बड़ा फंड (QIP money) है. कंपनी का पास कैश फ्लो भी बेहतर है.

Tata Consumer: टारगेट- 910 रुपये 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंज्‍यूमर पर प्रति शेयर 910 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की (BUY on Tata Consumer) सलाह है. 17 मार्च 2022 को कंपनी का शेयर भाव 772 रुपये रहा. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर 138 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. बीते एक साल दौरान इस शेयर में निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिला है. 

ग्रुप कंपनियों के मजर्र से सेल्‍स एंड डिस्ट्रिब्‍यूशन के मौके बने हैं. इससे यील्‍ड बेहतर हुआ है. दिसंबर 2021 तक चाय में मार्केट शेयर सालाना आधार पर 160 बेसिस प्‍वाइंट और नमक का 476 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ा है. कंपनी के पास मजबूत सेल्‍स एक डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क है. टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स ने भारत में बिजनेस को बूस्‍ट देने के लिए डबल डिजिट ग्रोथ का टारगैट रखा है. दालों और मसालों के बिजनेस के लिए कंपनी टाटा सम्‍पन्‍न को डेवलप कर रही है. FY21-24E के दौरान कंपनी का sales/EBITDA/PAT में 9%/17%/21% सीएजीआर की उम्‍मीद है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Indian Hotels: टारगेट- 265 रुपये 

टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक और शेयर इंडियन होल्‍टस पर भी एक्‍सपर्ट ने खरीदारी की सलाह (BUY on Indian Hotels) दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 265 रुपये का है. 17 मार्च 2022 को शेयर का भाव 209 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे प्रति शेयर 56 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस स्‍टॉक में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. इस अवधि में शेयर 85 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. 

इकोनॉमिक एक्टिविटीज सामान होने से FY23E/FY24E में भी मजबूत रिकवरी की उम्‍मीद है. बिजनेस ट्रैवल बढ़ने से ऑक्‍यूपेंसी बेहतर हुई है. कोविड की तीसरी लहर का नियर टर्म में अर्निंग्‍स पर थोड़ा इम्‍पैक्‍ट हुआ है. दूसरी लहर के मुकाबले हायर वैक्‍सीनेशन रेट और कम हॉस्पिटलाइजेशन रेट से सेक्‍टर में मजबूत रिकवरी आई है. ऐसे में यह खरीदारी का मौका है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)