GR Infraprojects Listing Updates: इंफ्रा कंपनी GR Infraprojects ने लिस्टिंग के ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है. कंपनी के स्टॉक की आज स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री हुई है. GR Infraprojects का आईपीओ BSE पर करीब 103 फीसदी प्रीमियम के साथ 1700 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर भी यह 1716 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 828-837 रुपये प्रति शेयर तय किया था. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से देखें तो लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा हो गया. GR Infraprojects का आईपीओ 7 जुलाई से 9 जुलाई 2021 तक निवेश के लिए खुला था. यह इश्यू 963 करोड़ रुपए का था.

लिस्टिंग के बाद और बढ़ी तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GR Infraprojects का स्टॉक लिस्टिंग के बाद और मजबूत हुआ है. शेयर BSE पर 1700 रुपये पर लिस्ट होने के बाद से 1735 रुपये तक मजबूत हुआ. जबकि 1555 रुपये आज का लो रहा. वहीं, NSE पर यह 1732 रुपये तक मजबूत हुआ है. एनएसई पर स्टॉक का लो 1550 रुपये रहा है. आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 17 शेयरों का था. अपर प्राइस बैंड 837 रुपये के ​लिहाज से कम से कम 14076 रुपये निवेश करने थे.

निवेशकों का मिला था शानदार रिस्पांस

GR Infraprojects के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह इश्यू कुल 102.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 83.33 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली है, जबकि इश्यू का साइज 81.23 लाख शेयरों का था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व पोर्सन 168.58 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को 238 गुना बोली मिली. वहीं रिटेल पोर्सन के लिए रिजर्व पोर्सन को 12.57 गुना सब्सक्रिप्सन मिला है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था.

कंपनी ने HDFC Bank, ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मोतीलाल ओसवाल को इंवेस्टमेंट एडवायजर बनाया था. जबकि SBI कैपिटल मार्केट्स और Enquires Capital को बुक लीड रनिंग मैनेजर. KFin Technologies को इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था.