अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ती तनातनी पर गुरुवार को विराम लगा है. तनाव घटने की वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. विदेशी बाजारों में कॉमैक्स पर सोने की कीमतें 1610 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छूने के बाद 1546 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है. वहीं, घरेलू बाजार में MCX पर भी गोल्ड फ्यूचर की कीमतें 700 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू मार्केट में भी सस्ता हो सकता है सोना

साल के पहले 10 दिन सोना 5.5 फीसदी चढ़ चुका है. आगे भी भाव में तेजी जारी रहने की संभावना जताई गई थी. लेकिन, गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में आई सोने के भाव में बड़ी गिरावट से ट्रेंड हल्का पड़ता दिख रहा है. कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है- दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो सकता है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें 485 रुपये तक बढ़ गई थी. पिछले ट्रेडिंग सेशन के मुकाबला सोना 41,325 रुपए से चढ़कर 41,810 रुपए पहुंच गया था. 

और सस्ता हो सकता है सोना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. तनाव कम होने से भारतीय बाजारों में भी रौनक लौट आई है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया है. वहीं, निफ्टी में भी करीब 200 अंकों को उछाल देखने को मिला है. निवेशकों के रुझान को देखते हुए सोने की कीमतों में भी आगे गिरावट का रुख रह सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो तनाव घटने से निवेशक वापस इक्विटी बाजार में लौटेंगे. इसका असर सोने के भाव पर देखने को मिलेगा.

क्यों गिरेगा सोना?

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड ईटीएफ फंड एसपीडीआर की होल्डिंग्स ने भी बिकवाली शुरू की है. इसीलिए माना जा रहा है सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है. जनवरी में अब तक सोना 5 फीसदी से ज्यादा महंगा हो चुका है. साल 2020 के पहले 10 दिन में सोने का भाव 5.5 फीसदी चढ़ चुका है. घरेलू मार्केट में भी सोने के दाम 42,000 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुके हैं. इंटरनेशनल मार्केट में 7 सालों के बाद सोने में रिकॉर्ड तेजी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

शहरों में सोने का भाव

दिल्ली में कल सोने की कीमत 42,070 रुपये प्रति तोला तक जा पहुंची. जयपुर में ये दाम 42,080 रुपये दर्ज किए गए. मुंबई में कल सोना 42,095 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. लखनऊ में गोल्ड में थोड़ी नरमी दिखाई दी. यहां सोने के दाम 41,955 रुपये रिकॉर्ड की गई. बेंगलुरू में सबसे ज्यादा कीमत 42,160 रुपये थी.