Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना-चांदी की कीमत में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर दिखा. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 875 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 66575 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी की कीमत भी 760 रुपएकी गिरावट के साथ 76990 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. MCX पर इस हफ्ते गोल्ड  65870 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी 74810 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर गोल्ड 2166 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ. चांदी  25.51 डॉलर प्रति औंस पर रही. डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर सोना-चांदी की कीमत पर हुआ है. डॉलर इंडेक्स 4 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया है. बता दें कि इस हफ्ते गुरुवार को गोल्ड ने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग भी देखा जा रहा है.

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भावव 6627 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6468 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5898 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5368 रुपए, 14 कैरेट का भाव 4274 रुपए है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग भाव 74052 रुपए प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 

गोल्ड के लिए आउटलुक पॉजिटिव है

BlinkX एंड JM Financial के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 104 के पार 3-4 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है. अमेरिकी हाउसिंग सेल्स और PMI डेटा मजबूत है. स्विस नेशनल बैंक ने इंटरेस्ट रेट घटाया है जिससे भी डॉलर को सपोर्ट मिला है. LKP Securities के वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि मार्च में सोना 63000 रुपए से 66900 रुपए तक पहुंच गया. ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग दिख रहा है. फेड प्रमुख ने इस साल इंटरेस्ट रेट में 3 कटौती की बात की है. गोल्ड के लिए यह पॉजिटिव आउटलुक को सपोर्ट करता है. शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी दिख सकती है.