Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपए सस्ती हो गई. चांदी के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं दर्ज किया गया. वैश्विक संकेतों के बीच राजधानी में सोने का भाव गिरकर 63450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत 76,900 रुपए प्रति किलो पर अपरिवर्तित बनी रही.

बॉन्ड यील्ड में उछाल से सोने पर दबाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना मामूली गिरावट के साथ 2,040 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 23.03 डॉलर प्रति औंस रही. गांधी ने कहा कि उम्मीद से बेहतर अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की रणनीति पर अनिश्चितता के कारण डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतें दबाव में रही. 

24 कैरेट गोल्ड का भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6254 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6104 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5566 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5066 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4034 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 71550 रुपए प्रति किलोग्राम रही.

MCX पर सोना चांदी का ताजा भाव

MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 300 रुपए की तेजी के साथ 62940 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार  कर रहा था. मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 585 रुपए की तेजी के साथ 72921 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

(भाषा इनपुट के साथ)