Gold Price Today: दुनियाभर में बैंकिंग सिस्टम की तंग हाल से बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है. MCX पर सोना पहली बार 60065 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के पार पहुंच गया. चांदी में भी जोरदार देखने को मिल रहा है. 

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में हलचल के चलते सोने की कीमतों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. नतीजतन सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतें चढ़ गई है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिस 17 मार्च को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 58040 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.

International Gold Price: इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में को जोरदार उछाल है. कॉमैक्स पर सोना 1990 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 22.58 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. 

22-24kt Gold Price

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

फाइन गोल्ड (999)  ₹5822

22 कैरेट                ₹5682

20 कैरेट         ₹5181

18 कैरेट                ₹4716

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें