IPO News: फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) ने 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की एलान किया है. आईपीओ के तहत बैंक 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगा. फिनो पेमेंट्स बैंक शेयर बाजारों में लिस्‍ट होने वाला पहला पेमेंट्स बैंक होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560 से 577 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 29 अक्टूबर को खुलेगा. और 2 नवंबर को बंद होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिनो पेमेंट्स बैंक ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 15,602,999 इक्विटी शेयर बेचेंगे. ओएफएस के जरिए प्रमोटर या शेयरहोल्‍डर हिस्‍सेदारी घटाते हैं. फिनो पेमेंट्स बैंक की प्रमोटर फिनो पेटेक (Fino Paytech) अपनी हिस्‍सेदारी घटाएगी. इस आईपीओ में निवेशक मिनिमम 25 इक्विटी शेयर और इसके बाद 25 इक्विटी शेयर के मल्‍टीपल में बोली लगा सकेंगे.

रिटेल निवेशकों के लिए 10% शेयर 

कंपनी का कहना है कि इस ऑफर में 75 फीसदी तक शेयर क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स और 15 फीसदी नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व्‍ड रहेंगे. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी शेयर होंगे. इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, CLSA इंडिया, ICICI सिक्‍युरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

ब्‍लैकस्‍टोन, IFC, ICICI, BPCL का निवेश

फिनो पेमेंट्स बैंक (FPBL) एक शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक है. फिनो पेमेंट्स बैंक अलग-अलग तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को ऑफर करता है. डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज पर इसका फोकस है. इस कंपनी का पूरा स्‍वामित्‍व फिनो पेटेक का है. इसे ब्‍लैकस्‍टोन, आईसीआईसीआई ग्रुप, भारत पेट्रोलियम और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) का निवेश है.