Fabindia IPO: साल 2021 को IPO का साल कहा जा सकता है. अब तक 36 से ज्यादा कंपनियां IPO ला चुकी हैं. अगर आप इनमें इन्वेस्ट करने से चूक गए हों तो एक मौका और दस्तक देने वाला है. खबरों के मुताबिक पारंपरिक ड्रेस, होम डेकोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया (Fabindia) भी शेयर मार्केट में उतरने जा रही है. कंपनी अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से करीब 7500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अरब डॉलर जुटाने का विचार

फैब इंडिया आईपीओ के जरिए एक अरब डॉलर तक जुटाने का विचार कर रही है. न्यूज एजेंसी 'भाषा' के मुताबिक घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने हालांकि कहा है कि वह समय-समय पर फंड से जुड़े विभिन्न विकल्पों पर विचार करती है और अपने बैंकरों से सलाह लेती रहती है. हालांकि उसने इस बारे में आगे बढ़ने संबंधी किसी जानकारी की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि कंपनी अपने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन सहित कई इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से बातचीत कर रही है. कहा जा रहा कि फैब इंडिया नवंबर अंत तक आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर, मार्केट रेगुलेटरी SEBI के पास जमा करा सकती है.

25-30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद

कंपनी द्वारा आईपीओ के जरिए लगभग 25-30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद है. इसके मौजूदा शेयरहोल्डर जैसे अजीम प्रेमजी का निजी इक्विटी फंड प्रेमजी इन्वेस्ट, कंपनी में आंशिक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणि भी इसके शेयर होल्डर हैं. 

वहीं संपर्क करने पर फैब इंडिया ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘‘कंपनी समय-समय पर पूंजी से संबंधित विभिन्न विकल्पों पर विचार करती रहती है. हम अपने बैंकरों से भी सलाह लेते हैं. सही समय पर हम निदेशक मंडल के साथ किसी भी योजना पर चर्चा करेंगे और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. इस विषय पर टिप्पणी करने के लिए हमारे पास और कुछ नहीं है.’’ साल 1960 में स्थापित फैब इंडिया खास तौर से भारत में ग्रामीण रोजगार देने और उसे बनाए रखने में मदद करने वाले गांवों से अपने प्रोडक्ट्स खरीदती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्रोडक्ट पूरे भारत में 40,000 से ज्यादा कारीगर और शिल्पकार (craftsmen) बनाते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें