एसबीआई कार्ड का आईपीओ (SBI Card IPO) मार्केट में धूम मचाए हुए है. निवेशकों का इस आईपीओ (IPO) को लेकर अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. दो दिन के भीतर यह आईपीओ 60 फीसदी से ऊपर सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में पैसा कमाने वाले निवेशकों के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है. जल्द ही एक और बैंक का आईपीओ मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. सेबी ने बैंक के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम  (public issue) लाने की मंजूरी मिल गई है. पब्लिक इश्यू में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल किए जाएंगे तथा आठ करोड़ इक्विटी शेयर बाजार के जरिए बेचे जाएंगे.

सेबी (SEBI) की वेबसाइट के मुताबिक, आईपीओ के प्रस्ताव पर 28 फरवरी को टिप्पणी जारी की गई थी. विवरण पुस्तिका के मुताबिक बैंक इस प्रक्रिया से जुटाए गए धन का इस्तेमाल अपना पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगा, ताकि भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

 

Finance Bank के इस शेयर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में लिस्टिड किया जाएगा. जेएम फाइनेंशियल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस आईपीओ का मैनेजमेंट देखेंगे. 

पिछले साल उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Bank) के आईपीओ से निवेशकों ने शानदार कमाई की थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

लॉन्च होने वाला है LIC का आईपीओ

इस साल कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ पाइप लाइन में हैं. इसमें सबसे बड़ा आईपीओ भारतीय जीवन बीमा निगम का माना जा रहा है. इसके आईपीओ के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि यह देश में इस दशक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा. मार्केट एक्सपर्ट इस आईपीओ (LIC IPO) की तुलना दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पान कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के आईपीओ से कर रहे हैं. 

 केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को देश की संसद में बजट पेश करते हुए एलआईसी के आईपीओ के बारे में ऐलान किया था.